
ऑटो डेस्क: देश की मोस्ट पॉपुलर कार कंपनी टाटा मोटर्स ने त्यौहारी सीजन में पहले कस्टमर्स के लिए बड़ा उपहार लाया है। बता दें, कि कंपनी अपनी किफायती कार टाटा टियागो (Tata Tiago) पर इस महीने (अगस्त 2025) में 55 हजार रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। इसमें आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर मिलेंगे। इस कार पर मिल रही इस छूट के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप अपने नजदीकी डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं। चलिए हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं।
सबसे पहले टाटा टियागो की कीमत पर नजर डालते हैं। भारतीय ऑटो मार्केट में इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रुपए है और यह 8 लाख 85 हजार रुपए के करीब जाती है। अलग- अलग वेरिएंट्स और फीचर्स के हिसाब से कीमत तय होती है। इसमें इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए अलग से चार्ज देंगे पड़ेंगे।
अब इस टाटा टियागो कार के इंजन की बात करें, तो इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 86 bhp पावर और 113 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी इसमें सीएनजी का विकल्प भी देती है। सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन में यह कार 28 km/kg तक माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इस पॉपुलर ब्रांड की 2 प्रीमियम कारों पर मिल रहा ₹2.10 लाख तक बंपर डिस्काउंट!
टाटा की इस कार के फीचर्स देखें, यह पूरी तरह मॉडर्न स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें आपको पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टाटा टियागो में कंपनी ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के रूप में ड्युअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल मानक दिए गए हैं। इससे आपकी राइड सुरक्षित और कंफर्टेबल बनती है।
ये भी पढ़ें- Mahindra की मोस्ट सेलिंग SUV पर मिल रही ₹70000 की छूट... इंजन और फीचर्स देख डोल जाएगा दिल
डिस्क्लेमर: इस कार पर मिल रहे डिस्काउंट को हम अलग-अलग सोर्स की हेल्प से बता रहे हैं। आपके लोकेशन या डीलर के पास ये छूट ज्यादा और कम भी हो सकती है। ऐसे में इसे खरीदने से पहले इसके बारे में पहले अच्छी तरह जानकारी ले लें।