Tesla अपनी Electric car में ला रहा एकदम नई टेक्नालॉजी, भारत में ये कारें हो सकती हैं लॉन्च

Published : Dec 31, 2021, 12:30 AM IST
Tesla अपनी Electric car  में ला रहा एकदम नई टेक्नालॉजी, भारत में ये कारें हो सकती हैं लॉन्च

सार

ऑटो-टेक वेबसाइट इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के नए मॉडल 3 और मॉडल वाई व्हीकल्स नए एएमडी Ryzen चिप के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। इसमें टेस्ला के नई इलेक्ट्रिक कार एस में मीडिया कंप्यूटर को पावर देता  है और Model X and Model Y Performance मेड इन चाइना है।

ऑटो डेस्क। दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क(Elon Musk) की कंपनी टेस्ला अपनी कारों में नई टेक्नालॉजी लाने पर विचार कर रही है। कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में न्यू AMD Ryzen चीप और 12 वी लिथियम-आयन बैटरी शामिल कर सकती है। कंपनी ने  इलेक्ट्रिक कार मॉडल 3 और मॉडल वाई में ऑफर कर सकती है। 

अमेरिका में शुरु हो रहा प्रोडक्शन 
ऑटो-टेक वेबसाइट इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के नए मॉडल 3 और मॉडल वाई व्हीकल्स नए एएमडी Ryzen चिप के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। इसमें टेस्ला के नई इलेक्ट्रिक कार एस में मीडिया कंप्यूटर को पावर देता  है और मॉडल एक्स और मॉडल वाई परफॉर्मेंस मेड इन चाइना है। वेबसाइट रिपोर्ट में कहा गया है कि, लीड-एसिड 12 वॉल्ट बैटरी ली-आयन बैटरी सिस्टम में बदल जाएगी। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने अमेरिका में कुछ बदलावों के साथ मॉडल 3 और मॉडल वाई का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

 एएमडी चीप बदलेगी कार चलाने का तरीका
 स्मार्टफोन में एएमडी चीप एक प्रोसेसर होता है, मोबाइल में ये डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार में  न्यू Ryzen एएमडी रेजेन चीप को लाया जा सकता है। इसमें 5000-सीरीज़ एपीयू के रूप में dedicated graphics card की जरुरत होती है। ये चिप्स CPU and GPU को एक ही चिप में अटैच करते हैं, जहां अन्य सीपीयू को सिस्टम से कोई ग्राफिकल आउटपुट रिसीव करने के लिए एक dedicated वीडियो कार्ड चाहिए होता है। 

Model Y और Model 3 की लगातार टेस्टिंग
टेस्ला ने अपनी ईवी कार के लिए सीरीज के संबंध में खुलासा नहीं किया है। वहीं टेस्ला अपनी कारों में रेंज बढ़ाने की कवायद कर रही है। वहीं कंपनी ने अपनी पॉलिसी का खुलासा नहीं किया है।   वहीं टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी कारों की रेंज पेश करने जा रही है। कंपनी बीते कुछ महीनों में Model Y और Model 3 की लगातार टेस्टिंग कर रही है। 
ये भी पढ़ें-
जान ही नहीं त्वचा और सर्दियों से सेफ रखता है Helmet, ये हैं सबसे सुरक्षित सुरक्षा कवच
Round up 2021 : BMW iX, Audi e-tron, Tata Tigor जैसी इलेक्ट्रिक कारें हुईं लॉन्च, देखें फीचर्स और
Rolls-Royce ला रहा पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre EV, लग्जरी इतनी की हटेंगी नहीं निगाहें, देखें कब
Ratan Tata की लव स्टोरी, चीन के साथ युद्ध की वजह से हारे मोहब्बत की जंग, Birthday पर देखें असफल प्रेम
Hyundai और Kia कारों के इंजन में लग रही अचानक आग, NHTSA ने दिए 30 लाख गाड़ियों के जांच के आदेश

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra