
Tesla Showroom in India: एलन मस्क की फेमस EV कार कंपनी टेस्ला अब भारत में ऑफिशियल रूप से अपना कदम रख चुकी है। Tesla कंपनी ने 15 जुलाई 2025 को अपनी मोस्ट पॉपुलर Model Y SUV को इंडिया में लिस्ट कर दिया है। लेकिन, आप इस कार की कीमत पर नजर डालेंगे तो दिमाग हिल जाएगा। जी हां, कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ही 60 लाख रुपए रखी है। ऐसे में इसे खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं होगी। चलिए इस कार की पूरी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फिलहाल Tesla कंपनी 2 वेरिएंट्स ऑफर देने वाली है। पहला कार का नाम Model Y Rear Wheel Drive (RWD) है। इस कार की कीमत 60 लाख रुपए (एक्स शो रूम) से स्टार्ट होती है। वहीं, दूसरी कार Model Y Long Range (RWD) रहने वाली है, जिसकी कीमत 68 लाख रुपए (एक्स शो रूम) से शुरू है। कंपनी द्वारा यह प्राइस सीधे तौर पर खरीदने वालों के लिए रखी गई है। इसके लिए फिलहाल किसी तरह की लोन और फाइनेंस की सुविधा नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें- Tesla Entry in India: भारत में आज खुलने जा रहा टेस्ला का पहला शोरूम, जानें एलन मस्क कौन-सी कार लाएंगे पहले
भारत में टेस्ला की कीमत क्या है? जानिए कितनी महंगी होगी एलन मस्क की पहली गाड़ी
अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा, कि कार की कीमत Tesla ने इतना ज्यादा क्यों रखा है? उसपर हम आपको बता दें, कि इंडिया में दूसरे देश से आने वाली कार पूर्ण रूप से कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) पर 70 प्रतिशत टैक्स जोड़ा जाता है। इसका मतलब एक कार पर 21 लाख से अधिक टैक्स देना पड़ता है। उसके अलावा कारों को चीन के शंघाई से मुंबई लाई गई है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट और कस्टम पर भी एक्सपेंस बढ़ता है। वहीं, यह अमेरिका में 44,990 डॉलर यानी लगभग 38 लाख रुपए में मिल जाती है।
मुंबई में अपना पहला शो रूम खोलकर टेस्ला ने अपनी फर्स्ट आधिकारिक रिटेल स्टोर की शुरुआत की है। फिलहाल यह मुंबई में खुला है, लेकिन आने वाला समय मेरे से देश की राजधानी दिल्ली में भी लाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी दिल्ली में भी जगह की तलाश कर रही है। कंपनी द्वारा भारत में डीलरशिप मॉडल नहीं अपनाई जाएगी, इसकी बिक्री सीधे तौर पर कंपनी ऑपरेटेड होगी। धमाकेदार रेंज, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और विश्व स्तरीय ब्रांड वैल्यू के साथ कंपनी की Model Y एक शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। यह केवल लग्जरी गाड़ियों के शौक रखने वाले लोगों के लिए ही है।