मशहूर कार कंपनी टेस्ला बहुत जल्द अपना नया मॉडल सबसे पहले इंडियंस को इंट्रोड्यूस करना चाहती है। अमेरिका में शानदार प्रीमियम कारें बनाने वाली कंपनी के तौर पर टेस्ला का नाम है। अब इंडियन मार्केट पर नजरें गड़ाए टेस्ला की टीम यहां के कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर मार्केटिंग करने के मकसद से नया मॉडल लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इसके साथ ही यह फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। तो कार की कीमत क्या है? कार की खूबियां वगैरह अब जान लेते हैं?
26
इंडिया में बड़े पैमाने पर कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के मकसद से टेस्ला कंपनी जल्द ही अपना मॉडल X रिलीज करने की कोशिश कर रही है। यह जानकारी कंपनी के बेहद करीबी लोगों ने दी है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कार को अमेरिका से टैक्स के साथ इंपोर्ट करने का मौका इंडियंस को दिया जाएगा।
36
अब टेस्ला मॉडल X की कीमत की बात करें तो हमारे देश की करेंसी में यह लगभग 55-60 लाख रुपये के बीच होगी। वहीं मॉडल Y लगभग 65-70 लाख रुपये तक है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इंडिया में इंपोर्ट टैक्स के साथ इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को लगभग 85 लाख रुपये से लेकर 1.75 करोड़ रुपये तक में खरीदा जा सकता है। इन कारों के आने से देश में अलग-अलग तरह की कारें देखने को मिलेंगी।
कहा जा रहा है कि टेस्ला X मॉडल में कम से कम पांच और ज्यादा से ज्यादा सात लोग बैठ सकते हैं। और सीटिंग बहुत ही लग्जरी होगी। अत्याधुनिक फीचर्स के साथ-साथ इस कार में खास तौर पर आइकॉनिक फाल्कन-विंग दरवाजे होंगे। यानी, जिस तरह पक्षी के पंख खुलते हैं, उसी तरह। टेस्ला के रिप्रेजेंटेटिव्स का मानना है कि यह लग्जरी EV कार भारतीयों को खूब पसंद आएगी। अगर यह कार इंडिया में आती है, तो यह BMW iX, पोर्श केयेन कूपे, ऑडी RS ई-ट्रॉन GT जैसी EV कारों को कड़ी टक्कर देगी।
56
टेस्ला X मॉडल की डिटेल्स पहले ही सामने आने के बाद से कई लोग कार खरीदने का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि कार में मौजूद फीचर्स कस्टमर्स को इंप्रेस करने वाले हैं। टेस्ला ने पहले राइट साइड ड्राइविंग X मॉडल कारों का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। लेकिन कहा जा रहा है कि इंडिया में लॉन्च होने वाली राइट साइड ड्राइविंग व्हीकल्स अवेलेबल होंगी।
66
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर टेस्ला इंडिया में कदम रखती है तो कार मार्केट में कड़ी टक्कर देगी। हालांकि, टेस्ला कार इंडिया में लॉन्च होगी या नहीं, इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। फिलहाल प्लान्स अभी डिस्कशन स्टेज में ही हैं। टेस्ला कंपनी के करीबी लोगों का कहना है कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।