Tata Motors की Nexon EV Max भारत में 11 मई को बिक्री के लिए होगी उपलब्ध, देखें फीचर्स और डिजाइन

Published : May 07, 2022, 02:31 PM IST
Tata Motors की  Nexon EV Max भारत में 11 मई को बिक्री के लिए होगी उपलब्ध, देखें फीचर्स और डिजाइन

सार

भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपने आगामी नेक्सॉन ईवी मैक्स की झलक दिखाते हुए कुछ टीज़र वीडियो जारी किए हैं। Tata Motors की लंबी दूरी की Nexon EV भारत में 11 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

ऑटो डेस्क. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Tata Motors की लंबी दूरी की Nexon EV Max भारत में 11 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नई कार का नाम Nexon EV Max रखा गया है। इस कार की प्रमुख फीचर्स में से एक इसकी अपडेटेड पावरट्रेन और बैटरी होगी जो इसे मौजूदा इलेक्ट्रिक कार की तुलना में लंबी दूरी तय करने में सक्षम बनाती है। लेकिन लंबी दूरी के अलावा, कार कई अन्य नई सुविधाओं से भी लैस होगी। आइए जानते हैं कि कार में और क्या नए फीचर्स होंगे और इसकी कीमत क्या होगी। 

Tata Nexon EV Max: कंपनी ने जारी किया टीजर 

घरेलू ऑटो दिग्गज ने हाल ही में आगामी लंबी दूरी की Nexon EV का एक नया टीज़र जारी किया है जो पुष्टि करता है कि उसे एक नया पार्किंग मोड मिलेगा। इसके अलावा, रोटरी गियर के बजाय, पी-आर-एन-डी  डिस्प्ले करने वाली एक नई स्क्रीन होगी। स्क्रीन के करीब, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और ऑटो होल्ड के लिए टॉगल रखा गया है। SUV में क्लाइमेट कंट्रोल नॉब्स के नीचे हिल डिसेंट कंट्रोल बटन भी मिलेगा। नए Nexon EV Max में भी एडजस्टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग मिलने की संभावना है और टीज़र में EPB के बगल में बैटरी आइकॉन के साथ दो बटन का भी संकेत दिया गया है।

Tata Nexon EV Max का फीचर्स 

नई कार में मौजूदा 30.1 kWh पैक की तुलना में बड़ा 40kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है। यह नया पैक अधिक पॉवरफुल 136PS इलेक्ट्रिक मोटर के लिए चार्ज को सपोर्ट कर सकता है। साथ में, यह एसयूवी के 312km ARAI- रेंज में सुधार की उम्मीद है। बाहरी लुक के मामले में, SUV काफी हद तक मौजूदा कार की तरह ही दिखेगी। हालांकि इसमें संशोधित 5-स्पोक अलॉय व्हील और रियर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हो सकता है। इसकी ऑफिसियल बुकिंग 11 मई को शुरू हो जाएगी । इसकी कीमत 17  से 20 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर

PREV

Recommended Stories

Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर
SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट