BMW की लग्जरी कार का इंतजार खत्म, कंपनी ने शुरू की X4 की बुकिंग, देखें डिटेल

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि  स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूप (sports activity coupe) की 'ब्लैक शैडो एडिशन' कार लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार को भी  बीएमडब्ल्यू डीलरशिप के जरिए मात्र 50,000 रुपये डिपॉजिट करके बुक किया जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 5:58 PM IST

ऑटो डेस्क। BMW India ने बहूप्रतीक्षित  न्यू X4 के लिए बुकिंग ओपन कर दी है। कस्टमर इस लग्जरी कार को 50 हजार रुपये में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने शुक्रवार को ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि वह इसके  'ब्लैक शैडो एडिशन' (Black Shadow Edition) की लिमिटेड एडीशन ही पेश करेगी। 

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक नहीं ये है भविष्य का ईंधन, Toyota और Yamaha कर रहे नया इंजन विकसित

ब्लैक शैडो एडिशन 
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि  स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूप (sports activity coupe) की 'ब्लैक शैडो एडिशन' कार लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार को भी  बीएमडब्ल्यू डीलरशिप के जरिए मात्र 50,000 रुपये डिपॉजिट करके बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-   Volkswagen ने अपकमिंग Sedan कार का जारी किया वीडियो, 8 मार्च को लॉन्च करेगी धांसू Virtus कार

अगले महीने हो सकती लॉन्च
BMW X4 कार का अपडेट एडीशन फ्रेश लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है। कार के अंदर और बाहर कई बदलाव किए गए हैं।  इंटीरीयर में सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं इसमें नया बड़ी स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इस कार के बारे में ज्यादा जानाकरी शेयर नहीं की है।  उम्मीद के मुताबिक भारत में इस कार को मार्च 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि वह इसकी डिलीवरी first come first serve के आधार पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bounce Infinity E- Scooter साबित होगी गेम चेंजर, इतने कम दाम में ईवी मिलना मुश्किल, देंखे डिटेल

मिनी कूपर एसई की लॉन्च
वहीं बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने गुरुवार 24 फरवरी को भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई लॉन्च कर दी है, इसकी कीमत 47.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। तीन दरवाजों वाली ये प्योर  इलेक्ट्रिक हैचबैक (three-door pure electric hatchback ) कार है । ये ब्रिटिश कार मार्की के पहले ईवी के रूप में पेश की गई  है। इसके अलावा, यह BMW DC के बाद भारत में कंपनी की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था ।

ये भी पढ़ें-  BMW Group ने भारत में लॉन्च की all electric Mini Cooper SE कार, कम कीमत में जबरदस्त लुक, शानदार रेंज

कई नए फीचर्स किए गए शामिल
मिनी ने 2019 में नए Mini Cooper SE को अन्वील किया था, इसे पूरी तरह निर्मित यूनिट (Completely Built Unit)  के तौर पर भारत में पेश किया था। ये इलेक्ट्रिक कार Mini Cooper के पेट्रोल वेरिएंट के तरह ही दिखती है। हालांकि भारी बैटरी पैक होने के कारण, यह आईसीई की तुलना में लगभग 145 किलोग्राम वजन में अधिक है। 

7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 
मिनी कूपर एसई 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और यह 150 किमी प्रति घंटे की टॉर स्पीड से दौड़ सकती है। कार को फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है जो 11 kW चार्जर का उपयोग करके 2.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत चार्ज करने की अनुमति देती है, जबकि 50 kW DC फास्ट चार्जर 36 मिनट में इसे चार्ज कर सकता है।

Share this article
click me!