2025 में भारत में आ रहीं 3 धांसू मिनी SUV, ये हैं वो तीन नाम

भारतीय बाजार में 2025 में स्कोडा, किआ और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियां अपनी नई मिनी SUV लॉन्च करने वाली हैं। इनमें स्कोडा-कैलाक, किआ सेल्टोस और नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू शामिल हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग SUV के बारे में।

rohan salodkar | Published : Sep 30, 2024 8:22 AM IST

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कॉम्पैक्ट (सब-4 मीटर) और माइक्रो SUV की मांग हमेशा से ही ज्यादा रही है। जहां एक तरफ मिनी SUV सेगमेंट में हुंडई एक्सटर, टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जैसी गाड़ियां मौजूद हैं, वहीं दूसरी तरफ 2025 में इस सेगमेंट में स्कोडा, किआ और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग SUV के बारे में विस्तार से।

स्कोडा-कैलाक
स्कोडा-कैलाक कॉम्पैक्ट SUV का वर्ल्ड प्रीमियर 6 नवंबर, 2024 को होगा और इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। कुशाक और स्लाविया के बाद, यह MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित स्कोडा की तीसरी कार होगी। यह स्कोडा की 'मॉडर्न सॉलिड' डिज़ाइन लैंग्वेज पर आधारित होगी, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स, स्प्लिट हेडलैंप और छोटे फ्रंट और रियर ओवरहैंग के साथ कुशाक जैसा ग्रिल दिया जाएगा। इसका इंटीरियर भी काफी हद तक कुशाक जैसा ही होगा। इसमें ADAS सूट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। कैलाक में 115 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी।

Latest Videos

किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की ओर से एक नई सब-4 मीटर लाइफस्टाइल SUV होगी। स्पाई इमेज से पता चलता है कि इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स K4 सेडान से प्रेरित हो सकते हैं। इसमें किआ का नया टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डुअल डिस्प्ले, बोस ऑडियो सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। शुरुआत में, किआ सेल्टोस को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी 2025 के मध्य तक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।

न्यू-जेन हुंडई वेन्यू
नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू को 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, संभवतः साल की पहली छमाही में। यह हुंडई की तेलंगाना के तालेगांव स्थित नई फैक्ट्री में बनने वाली पहली कार होगी, जिसे पिछले साल जनरल मोटर्स से खरीदा गया था। उम्मीद है कि नई वेन्यू जल्द ही प्रोडक्शन में आ जाएगी। इसमें हाल ही में भारत में लॉन्च हुई अलकाजार से प्रेरित कुछ डिज़ाइन अपडेट मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी मौजूदा इंजन विकल्पों को बरकरार रखते हुए वेन्यू में कुछ नए फीचर्स भी जोड़ सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

New Rules From 1 October 2024: UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 10 नियम
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद