10 लाख से कम कीमत में आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं ये 5 डीजल कारें

Published : Oct 30, 2025, 04:29 PM IST
Mahindra XUV 3XO Discount Offers

सार

BS6 फेज II नियमों के कारण डीजल कारें कम हुई हैं, पर किफायती विकल्प मौजूद हैं। महिंद्रा, टाटा और किआ की बोलेरो, अल्ट्रोज, सोनेट और XUV 3XO जैसी गाड़ियां लगभग ₹8 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।

BS6 फेज II एमिशन नियम लागू होने के बाद भारत में डीजल कारों की संख्या काफी कम हो गई है। नए नियमों को पूरा करने के लिए इंजन को अपग्रेड करने की ज़्यादा लागत की वजह से, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 2020 में डीजल कारों का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर दिया था। फिर भी, कुछ कंपनियां अभी भी डीजल कारें बेच रही हैं। अगर आपको अच्छी माइलेज और टॉर्क वाली गाड़ियां पसंद हैं, तो भारत में अभी भी किफायती दामों पर डीजल कारें मौजूद हैं। चलिए, इनमें से कुछ ऑप्शन्स पर नज़र डालते हैं।

महिंद्रा बोलेरो

इसी महीने नए रूप में लॉन्च हुई महिंद्रा बोलेरो, भारतीय बाजार में सबसे सस्ती डीजल गाड़ी है। 7.99 लाख से 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली बोलेरो में फ्रंट फॉग लैंप, डायमंड-कट 15-इंच अलॉय व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। बोलेरो SUV में वही mHAWK75 इंजन लगा है, जो 75 bhp की मैक्सिमम पावर और 210 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

टाटा अल्ट्रोज

यह भारत में लॉन्च होने वाली अकेली हैचबैक है जिसमें डीजल इंजन लगा है। यह प्योर, क्रिएटिव और अकंप्लिश्ड एस, इन तीन वेरिएंट्स में आती है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख, 9.32 लाख और 10.17 लाख रुपये है। टाटा अल्ट्रोज में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क इंजन है, जो 89 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस हैचबैक में LED हेडलैंप और फॉग लैंप, 16-इंच अलॉय व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड, 7-इंच ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले और 10.25-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

महिंद्रा बोलेरो नियो

यह स्टैंडर्ड बोलेरो SUV का प्रीमियम वेरिएंट है और घरेलू बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख से 9.99 लाख रुपये के बीच है। बोलेरो नियो में डार्क मेटैलिक ग्रे कलर के 16-इंच अलॉय व्हील, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रियर-व्यू कैमरा, USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (MTT) और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें mHawk100 इंजन है, जो 98.6 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

किआ सोनेट

किआ अकेली विदेशी ब्रांड है जो बजट-फ्रेंडली डीजल SUV ऑफर करती है। सोनेट में लेवल 1 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, स्टार मैप LED कनेक्टेड टेल लैंप क्लस्टर, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स वाला किआ कनेक्ट, 16-इंच क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25-इंच की डुअल-स्क्रीन सेटअप, नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। ₹8.98-14.09 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली किआ सोनेट डीजल में हुंडई वेन्यू वाला ही 1.5-लीटर इंजन लगा है, जो 114 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल यूनिट के अलावा, यह डीजल गियरबॉक्स के साथ आने वाली अकेली कॉम्पैक्ट SUV भी है।

महिंद्रा XUV 3XO

MX2 ग्रेड में 8.95 लाख रुपये से शुरू होने वाली महिंद्रा XUV 3XO, भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। इसमें ADAS टेक्नोलॉजी, गूगल/एलेक्सा कनेक्टिविटी, लाइव ट्रैफिक के साथ नेविगेशन, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर कप होल्डर, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, वॉयस असिस्टेड सनरूफ और एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 115 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट
7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!