Toyota लेकर आया टाटा नैनो से छोटी C+pod इलेक्ट्रिक कार, 150 किमी की रेंज, देखें इसके फीचर्स

C+pod पूरी तरह से बैटरी द्वारा ऑपरेट होता है। ये कार कई डुअल और थ्री-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। C+पॉड को 9.06 kWh लिथियम आयन बैटरी (lithium ion battery) से पावर मिलती है और ideal conditions में इसकी क्रूज़िंग रेंज लगभग 150 किलोमीटर है। अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटे है।

ऑटो डेस्क, Toyota C+pod is now available In Japan : टोयोटा सी+पॉड अब जापान में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। सिंगल चार्ज करने के बाद ये 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटे है। जब इलेक्ट्रिक वाहनों की बात आती है तो इसमें बेहतरीन स्पेस, आरामदायक सीट, रेंज और स्टाइल को नजरअंदाज किया जा सकता है। दरअसल अब प्रदूषम खत्म करने की दिशा में ईवी वाहनों का प्रचलन बढ़ रहा है तो कुछ विलासिता की चीजों को इग्नोर करके ह दुनिया में तेजी से ग्रीन एनर्जी की तरफ रुख किया है । वहीं जीरो एमिशन मोबिलिटी (zero emission mobility) के साथ टोयोटा सी+पॉड (Toyota C+pod) जापान की सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। 

150 किलोमीटर की रेंज
जापान में इसे पहली बार कॉरपोरेट और नगर निगम (corporate and municipal customers) के उपयोग के लिए दिसंबर 2020 में पेश किया गया था, वहीं टोयोटा सी+पॉड अब देश में आम खरीददारों के लिए भी उपलब्ध करा दी गई है। टोयोटा ने जानकारी दी है कि सी+पॉड को पूरे जापान में लीज कॉन्ट्रैक्ट के जरिए पेश किया जाएगा। 

Latest Videos

टू-सीटर मोबिलिटी ऑप्शन
एक टू-सीटर मोबिलिटी ऑप्शन जो एक मिनी वाहन से भी छोटा है, C+पॉड पूरी तरह से बैटरी द्वारा ऑपरेट होता है। ये कार कई डुअल और थ्री-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। C+पॉड को 9.06 kWh लिथियम आयन बैटरी (lithium ion battery) से पावर मिलती है और ideal conditions में इसकी क्रूज़िंग रेंज लगभग 150 किलोमीटर है। अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटे है।

 टाटा नैनो से छोटी है कार
सी+पॉड को शहरों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसकी लंबाई 2,490 मिमी है, इसकी चौड़ाई 1,290 मिमी है और ऊंचाई 1,550 मिमी  है। टाटा नैनो से तुलना करें तो नैनो कार 3,164 मिमी लंबी थी, जिसकी चौड़ाई 1,750 मिमी थी और यह 1,652 मिमी लंबी थी। सी+पॉड का टर्निंग रेडियस भी सिर्फ 3.9 मीटर है इसका मतलब है कि ये ट्रैफिक जाम की परिस्थितियों में भी बहुत आसानी से आपको निकाल सकती है। 

टोयोटा सी+पॉड का केबिन
टोयोटा सी+पॉड एलईडी हेड लाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स के साथ आता है। इसमें चार्जिंग इनलेट हेड लाइट के बीच पोजीशन किया गया है । इसमें एक्सटीरियर पैनल प्लास्टिक के बनाए गए हैं। इससे EV का वजन बहुत कम हो गया है। सी+पॉड में केबिन स्पेस 1,100 मिमी है।  टोयोटा का दावा है कि एक ड्राइवर और एक यात्री के लिए आराम से बैठने के लिए पर्याप्त जगह है।

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 23 Dec 2021: इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में इजाफा, देखें रेट
कमाल का है Tesla का Auto Pilot सिस्टम, जानिए कैसे कार में हुआ Tesla Baby का जन्म
मारूति की ये बेहद सस्ती 7 सीटर कर ले जाएं 10 हजार की मंथली EMI पर, Commercial भी कर सकते हैं
Round up 2021 : करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कारें हुई लॉन्च, देखें 10 कारों के धांसू फीचर, दमदार इंजन

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice