
Toyota Fortuner Latest Update: भारत में फुल-साइज SUV सेगमेंट में, पिछले 10 सालों से टोयोटा फॉर्च्यूनर का राज है। इस दौरान फोर्ड एंडेवर, पजेरो, जीप मेरिडियन जैसी गाड़ियां भी इसका दबदबा नहीं तोड़ पाईं। अब तीन नई 7-सीटर प्रीमियम SUVs इस सेगमेंट में एंट्री मारने वाली हैं। इनमें MG की नई फ्लैगशिप मास्टर, फॉक्सवैगन की टायरॉन और सबसे ज्यादा चर्चा में रही फोर्ड एंडेवर की वापसी शामिल है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
MG मोटर इंडिया अपनी नई फ्लैगशिप SUV मास्टर लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसे इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। कंपनी इसे प्रीमियम MG सेलेक्ट डीलरशिप से बेचेगी। मास्टर के लॉन्च के बाद भी ग्लॉस्टर बंद नहीं होगी। चाइना-स्पेक मैक्सस D90 पर आधारित, इस SUV में डुअल 12.3 इंच स्क्रीन, लेवल-2 ADAS और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर इसमें 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन होगा।
प्रसिद्ध अमेरिकी वाहन ब्रांड फोर्ड 2026 में भारत में वापसी करने की तैयारी में है। सबसे बड़ी उम्मीद यही है कि एंडेवर फिर से भारतीय बाजार में एंट्री मारेगी। दमदार ऑफ-रोड परफॉर्मेंस, बेहतरीन राइड क्वालिटी और प्रीमियम फीचर्स के कारण एंडेवर हमेशा से ग्राहकों की पसंदीदा रही है। अगर एंडेवर भारतीय बाजार में वापसी करती है, तो यह फॉर्च्यूनर के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
फॉक्सवैगन अपनी 7-सीटर SUV टायरॉन भी भारत में ला रही है। खबरों के मुताबिक, यह टिगुआन का बड़ा वर्जन है जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इसे 2025 के अक्टूबर तक लॉन्च कर सकती है। पावरट्रेन के तौर पर टायरॉन में 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। इसे फॉक्सवैगन के औरंगाबाद प्लांट में असेंबल किया जाएगा।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi