
ऑटो डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में वोल्वो एक्स30 (Volvo EX30) को लॉन्च कर दिया गया है। इस ईवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59 लाख 90 हजार रुपए है। ये एक कॉम्पेक्ट SUV है, जिसमें बेहतरीन डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स और प्रीमियम कंफर्ट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इंडिया में वोल्वो की सबसे स्मॉल एसयूवी एक्स30 स्टेबिलिटी और यूजर फ्रेंडली दिखाई देती है। आइए इस कार की 4 खासियत जानते हैं।
वोल्वो कंपनी की यह एक्स30 इलेक्ट्रिक कार रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह 272bhp पावर और 343nm का टॉर्क देने की क्षमता रखती है, जिससे फास्ट एक्सलेशन मिलता है। इसके अलावा 69kWh की बैटरी के साथ एसी और डीसी चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। फास्ट चार्जर DC 30 मिनट में 10 से 80% बैटरी चार्ज करती है। वहीं, AC बैटरी को फुल चार्ज करने में 6 से 7 घंटे लगेंगे। इस बैटरी में इतनी ज्यादा पावर है, कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 480 KM रेंज देती है।
वोल्वो एक्स30 इलेक्ट्रिक कार मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देती है। इस कार के रियर में ईवी स्पेसिफिक क्लॉज्ड ऑफ ग्रिल लगाई गई है। सिग्नेचर थोर के हैमर एलईडी हेडलाइट और इंटीग्रेटेड इंडिकेटर इसे यूनिट लुक दे रहे हैं। इसके अलावा यह गाड़ी 19 इंच एयरो अलॉय व्हील्स पर टिकी हुई है, जो इसकी स्पोर्टी प्रेजेंस को बढ़ाने का काम करता है।
ये भी पढ़ें- Car Discount: एक झटके में ₹1.54 लाख सस्ती हो गई ये प्रीमियम कार, 29 का है माइलेज, जानें खूबियां
वोल्वो एक्स30 इलेक्ट्रिक कार को कस्टमर्स 4 ड्युअल टोन कलर विकल्प के साथ घर ला सकते हैं जिसमें ग्रे, व्हाइट, व्हाइट और ब्लू शामिल हैं। कार के ऑल वेरिएंट्स में एक ब्लैक रूफ और मैचिंग डिटेल्स मिलते हैं। रियर की ओर एक रूफ स्पॉइलर और स्टेप स्टाइल एलईडी टेललाइट्स हैं। इसके अलावा इसमें एक बिग क्रोम फिनिश वोल्वो बैज एलिगेंस को जोड़ने का काम करता है।
वोल्वो एक्स30 इलेक्ट्रिक कार का केबिन एक अनक्लटर्ड डैशबोर्ड के साथ मिनिमलिस्ट थीम जारी रखता है। अधिकांश कंट्रोल सेंट्रिक इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम में इंटीग्रेटेड है। एक सिंगल 12.3 इंच डिस्पले ड्राइविंग और इंफोटेनमेंट के लिए है। इसमें आधुनिक इनोवेशन के लिए मिनिमम फिजिकल स्विच दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- देश की सबसे सस्ती कार पर मिल रही ₹55000 की छूट! कीमत और 5 खूबियां देख बोलेंगे-Must Buy
डिस्क्लेमर: इस कार की कीमत आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। कार की बुकिंग करने से पहले अपने नजदीकी डीलर्स या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अच्छे से जानकारी प्राप्त करें।