Car Discount: मारुति की प्रीमियम कार ग्रैंड विटारा पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यह कार 1.54 लाख रुपए सस्ती हो गई है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है। इस कार में सेफ्टी परपस से 6 और एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें धांसू फीचर्स मिलते हैं। 

Maruti Car Discount: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी कंपनी सबसे अधिक कार बेचती है। अगर आप भी वर्तमान में इसी कंपनी की लग्जरी और प्रीमियम ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) एसयूवी को घर लाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, कंपनी इस महीने (अगस्त 2025) में इस कार पर 1 लाख 54 हजार रुपए तक की छूट दे रही है। ये ऑफर कार के ऑल वेरिएंट्स पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं, ऑफर का लाभ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर भी मिलने वाला है।

मारुति ग्रैंड विटारा के किन वेरिएंट्स पर डिस्काउंट मिलेगा?

दरअसल मारुति कंपनी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड सिग्मा, डेल्टा, अल्फा और जेटा वेरिएंट के साथ आल व्हील ड्राइव पर तगड़ा डिस्काउंट देने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 42 हजार रुपए के आसपास है और यह 20 लाख 68 हजार रुपए तक जाती है। इस कार का टैंक एक बार फुल हो जाए, तो ये 1200 किलोमीटर तक आसान से चल सकती है। आइए किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है, उसके बारे में जान लेते हैं:

  • पेट्रोल सिग्मा: कैश डिस्काउंट 0, अन्य बेनिफिट्स 84 हजार 100 रुपए, टोटल बेनिफिट्स 84 हजार 100 रुपए तक
  • सभी वेरिएंट: कैश डिस्काउंट 40 हजार, अन्य बेनिफिट्स 84 हजार 100, टोटल बेनिफिट्स 1 लाख 24 हजार रुपए
  • पेट्रोल AWD: कैश डिस्काउंट 35 हजार, अन्य बेनिफिट्स 84 हजार 100, टोटल बेनिफिट्स 1 लाख 19 हजार रुपए
  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड: कैश डिस्काउंट 50 हजार, अन्य बेनिफिट्स 1 लाख 4 हजार तक, टोटल बेनिफिट्स 1 लाख 54 हजार रुपए तक
  • सीएनजी: कैश डिस्काउंट 10 हजार, अन्य बेनिफिट्स 39 हजार 100 रुपए तक, टोटल बेनिफिट्स 49 हजार 100 तक

ये भी पढ़ें- देश की सबसे सस्ती कार पर मिल रही ₹55000 की छूट! कीमत और 5 खूबियां देख बोलेंगे-Must Buy

Maruti Grand Vitara का इंजन कितना पावरफुल है?

मारुति और टोयोटा दोनों कंपनियों ने एकसाथ मिलकर हाइराइडर और ग्रैंड विटारा का निर्माण किया है। ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो हाइराइडर में भी देखने को मिलेकगा। यह गाड़ी इंजन 1462cc, K 15 सीरीज के साथ आती है। इसका इंजन 6000 rpm पर 100 bhp पावर और 4400 rpm पर 135 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसको 5 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

Maruti Grand Vitara कितना माइलेज देती है?

मारुति ग्रैंड विटारा के माइलेज को लेकर आपके दिमाग में सवाल जरूर आ रहा है। कंपनी यह दावा करती है कि इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड e-CVT में 29.97 kmpl का माइलेज और माइल्ड हाइब्रिड 5 स्पीड AMT में 21.11 kmpl माइलेज है। इसके अलावा माइल्ड हाइब्रिड 6 स्पीड AMT का माइलेज 20.58 kmpl है।

Maruti Grand Vitara में क्या फीचर्स मिलते हैं?

मारुति कि यह धांसू कार मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स से पूरी तरह से लैस है। आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं:

  • 360 व्यू कैमरा
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • रियर रिफ्लेक्टर
  • शार्क फिन एंटीना
  • रियर सीट यूएसबी और C टाइप आउटलेट
  • 60-40 स्प्लिट रियर सीट
  • क्लाइमेट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
  • रिजनरेटिव ब्रेकिंग
  • 6 एयरबैग्स
  • पावर एडजस्टेबल
  • एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर
  • मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील

ये भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi 2025: इस पॉपुलर ब्रांड की 2 प्रीमियम कारों पर मिल रहा ₹2.10 लाख तक बंपर डिस्काउंट!

डिस्क्लेमर: इस कार पर मिल रहे डिस्काउंट को हम अलग-अलग सोर्स की हेल्प से बता रहे हैं। आपके लोकेशन या डीलर के पास ये छूट ज्यादा और कम भी हो सकती है। ऐसे में इसे खरीदने से पहले इसके बारे में पहले अच्छी तरह जानकारी ले लें।