
Toyota Fortuner Legender 2025: अगर आप महंगी कार का शौक रखते हैं, जो पावरफुल और प्रीमियम भी लगे तो Toyota Fortuner Legender 2025 बेस्ट चॉइस हो सकती है। कंपनी ने मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ इस कार को मार्केट में लॉन्च किया है। इसका एडवांस टेक्नोलॉजी, शानदार लुक और दमदार इंजन ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है। यदि आपका भी दिल इस कार पर आया है, तो चलिए हम आपको इसकी पूरी खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
टोयोटा की इस Fortuner Legender में 48v माइल्ड हाइब्रिड Neo Drive System लगाया गया है, जो 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है। इस कार की इंजन 204 PS की पावर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 500 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, मैन्युअल वेरिएंट 420 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। यही वजह है कि इसका पिकअप लाजवाब है और ड्राइविंग स्मूद होता है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 2025 माइलेज के मामले में भी किसी से कम नहीं है। कंपनी के दावे के मुताबिक, एक दमदार SUV कार होने के बावजूद ये 14.2 से लेकर 14.4 तक माइलेज देने में सक्षम है। इस सेगमेंट के हिसाब से काफी बेस्ट माना जाता है।
इस कार के केबिन में ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, लेदर सीट्स, JBL साउंड सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इससे ड्राइव काफी शानदार और आरामदायक बनता है।
फॉर्च्यूनर लेजेंडर 2025 SUV में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वॉयस एसिस्टेंट के साथ), वायरलेस Apple Car Play और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा भी कई सारी सुविधाएं शामिल हैं।
Toyota Fortuner Legender का लुक मार्केट में तहलका मचाने वाला है। यह पहले से ज्यादा शार्प और बोल्ड हो गया है। फ्रंट में स्प्लिट LED DRLs, चौड़ी ग्रिल के साथ ड्युअल टोन फिनिश दी गई है। इसके अलावा 18 इंच ऑयल व्हील्स इसे प्रीमियम लुक देता है।
Toyota Fortuner Legender 2025 की एक्स शो रूम कीमत 50.09 लाख रुपए है। लेकिन आप इसे फाइनेंस पर अपने घर लाना चाहते हैं तो लगभग 90,000 से 95,000 रुपए की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। यह डाउन पेमेंट और बैंक के इंटरेस्ट पर निर्धारित होता है।