Toyota Hilux pick-up ने किया भारत में डेब्यू, इस महीने होगा लॉन्च, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स और जबरदस्त अंदाज

Fortuner जैसी खासियत वाला Toyota Hilux भारत में unveiled किया है । भारत के बाजारों में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी ने यूट्यूब पर इसका एक वीडियो भी जारी किया है।  मार्च 2022 में देश में लॉन्च होने पर नए पिकअप ट्रक का सेगमेंट में सीधा मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 5:44 AM IST / Updated: Jan 20 2022, 12:23 PM IST

ऑटो डेस्क, Toyota Hilux launched : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में एडवेंचर लाइफस्टाइल वाहन हिलक्स पिकअप ट्रक unveiled किया है। टोयोटा ने गुरुवार को भारत में बहुप्रतीक्षित हिल्क्स पिकअप ट्रक की बुकिंग  शुरु कर दी  है। टोयोटा हिलक्स देश में जापानी कार ब्रांड का पहला लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है। ये ट्रक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। मार्च 2022 में देश में लॉन्च होने पर नए पिकअप ट्रक का सेगमेंट में सीधा मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होगा। 

कंपनी ने यूट्यूब पर इसका एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में इसकी ऑफ रोड परफारमेंस नजर आ रहा है।  वैश्विक बाजारों में बेचा जाने वाला हिल्क्स मॉडल 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा ऑपरेट होता है, ये  6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट से अटैच है। 

इससे पहले, इस पिकअप ट्रक को बीते दिनों भारतीय सड़कों पर रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। बता दें कि कंपनी इस हिलक्स पिकअप ट्रक के अलावा  फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा (Fortuner and Innova Crysta) का नया वेरिएंट लाने वाली है। जापानी फोर व्हीलर मेकर साल 2021 में हिलक्स को लेकर आने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे लॉन्च करने में देर हुई। 

भारत की सड़कों पर किया गया स्पॉट
19 दिसंबर रविवार को भारतीय सड़कों पर एक लाल टोयोटा हिलक्स को देखा गया था। सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक  इसे  एक प्रोफेशनल शूट के लिए सड़कों पर उतारा गया था, इसके पीछे एक और वाहन था जिस पर कई कैमरे लगाए गए थे।  ग्लोबल लेवल हिलक्स टोयोटा के लिए एक popular model रहा है, जिसकी 18 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसे पहली बार 1968 में लॉन्च किया गया था।

IMV-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
2021 टोयोटा हिलक्स फेसलिफ्ट मॉडल, जिसे बीते साल global markets में पेश किया गया था, IMV-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी और इनोवा क्रिस्टा भी इसी प्लेटफॉर्म ( IMV-2 platform. Toyota's Fortuner SUV and Innova Crysta) पर आधारित हैं। वैश्विक बाजारों में बेचा जाने वाला हिल्क्स मॉडल 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा ऑपरेट होता है, ये  6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट से अटैच होता है।

बेहतरीन ऑफ-रोडर
हिलक्स को एक बेहतरीन ऑफ-रोडर (off-roader) माना जाता है, इसके केबिन में बहुत स्पेस होता है। इसमें मौजूदा समय के कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आराम और कई तरह की सुविधाओं ऑफर की गई हैं। यह एंबियंट लाइट, ऑटो एयर कंडीशनिंग, आठ इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, जेबीएल स्पीकर जैसी सुविधाओं से लैस है। भारत में, टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर एसयूवी के कुछ अहम फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 28 लाख रुपए रखी है। भारत में हिलक्स का मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होगा।

ये भी पढ़ें-
माइक्रोसॉफ्ट डील से सोनी कॉर्प का हुआ 14 साल बाद सबसे बड़ा नुकसान, एक दिन में करीब 1.5 लाख करोड़ डूबे
Toyota Hilux pick-up कुछ घंटों में कर दिया जाएगा लॉन्च, लुक और खूबियों में देगा Fortuner को टक्कर
सरकार ने Green Energy को बूस्‍टर डोज, IREDA को 1500 करोड़ रुपए देने की कैबिनेट से मिली मंजूरी
Paytm Share Price: दो महीने में निवेशकों के डूब गए एक लाख रुपए ज्‍यादा, जानिए कैसे

Share this article
click me!