इलेक्ट्रिक Innova में मिलेंगी लाजवाब खूबियां, Toyota पेश करने जा रही शानदार और दमदार ईवी कार

 नई इनोवा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एमपीवी (New Innova Electric Concept MPV) मौजूदा जनरेशन की कार पर बेस्ड है। वहीं टोयोटा कंपनी  भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा के नाम से अपग्रेड मॉडल बेचती है। ईवी मॉडल को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Rupesh Sahu | Published : Mar 31, 2022 8:56 AM IST / Updated: Mar 31 2022, 02:27 PM IST

ऑटो डेस्क। टोयोटा ने जकार्ता में चल रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो (Indonesia International Motor show in Jakarta) में इनोवा ईवी कॉन्सेप्ट (Innova EV concept) का खुलासा किया है। पॉलटन वेबसाइट पर कार की पहली तस्वीरें शेयर की गई हैं।  हालांकि कंपनी ने अपकमिंग इनोवा इलेक्ट्रिक की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, नया कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक फ्यूचर की दिशा में कंपनी के शुरुआती कदमों को दिखाती है। यह कहने की जरुरत नहीं है कि इनोवा पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाई पावरट्रेन के साथ टोयोटा की पहली कार बन सकती है। 

ये भी पढ़े-  यात्री, स्कूल बसों में फायर अलार्म, Fire protection सिस्टम अनिवार्य : MoRTH, गलत लेन में चले तो भारी जुर्माना

 नई इनोवा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एमपीवी (New Innova Electric Concept MPV) मौजूदा जनरेशन की कार पर बेस्ड है। वहीं कंपनी  भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा के नाम से अपग्रेड मॉडल बेचती है। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें-  Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है

Latest Videos

यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ इनोवा क्रिस्टा है और इस प्रकार एक ही बॉडीशेल और बेस डिज़ाइन पेश की गई है।  हालांकि, बॉडी के रंग के प्लास्टिक पैनलों के साथ पूरी तरह से बंद फ्रंट ग्रिल सहित  कुछ मामूली अंतर देखने को मिलेंगे। नीचे की तरफ एक रीमास्टर्ड फ्रंट बंपर भी है और अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन नया दिया गया है। कॉन्सेप्ट एमपीवी को पिछले दरवाजे पर एक प्रमुख "इलेक्ट्रिक" बैज भी मिलता है जो इसे प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन के बजाय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होने के बारे में जानकारी देता है।

ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

अन्य तस्वीरें भी ईको मीटर के साथ इसके अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की ओर इशारा कर रही हैं। यह यूनिट अपने सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार में  पूरी तरह से डिजिटल स्क्रीन के बजाय एनालॉग डायल का इस्तेमाल करना जारी रखती है। दिलचस्प बात यह है कि यहां एक टैकोमीटर भी देखा जा सकता है। बैटरी स्तर, उपलब्ध रेंज, गति और मौजूदा में लगे हुए 'गियर' जैसे डिटेल भी स्क्रीन पर मिलेंगे हैं। इसके अलावा, केबिन स्पोर्ट्स 'इनोवा ईवी' हेडरेस्ट और कई अन्य जगहों पर बैजिंग करती है।

ये भी पढ़ें-  Russia-Ukraine war ने बढ़ाई भारत के गेहूं की ताकत, दुनियाभर में बढ़ी मांग, कीमतें स्थिर रखने में की मदद

भविष्य में जल्द ही इनोवा इलेक्ट्रिक के बारे में अधिक जानकारी सामने आएगी। कार के अगले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की संभावना है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts