Toyota Motor ने किया बड़ा ऐलान, इन 5 फैक्ट्रियों में बंद करेगी प्रोडक्शन, देखें वजह

टोयोटा मोटर (Toyota Motor) ने सोमवार को बताया कि वह सप्लाई से संबंधित समस्याओं, सेमीकंडक्टर चिप (semiconductor chip) की कमी और COVID-19 के कारणों के चलते जनवरी 2022 में जापान में 5 घरेलू फैक्ट्रियां अस्थाई तौर पर बंद करने जा रही है। 

ऑटो डेस्क, Toyota Motor will stop production due to chip shortage : सेमीकंडक्टर चिप सहित कच्चे माल की आपूर्ति में कमी और कोरोना के ओमिक्रॉन संकट की वजह से जापान में संचालित अपनी 5 फैक्ट्रियों में प्रोडेक्शन बंद कर देगी। टोयोटा मोटर कॉर्प ने सोमवार को बताया कि वह सप्लाई से संबंधित समस्याओं, सेमीकंडक्टर चिप की कमी और कोविड-19 के कारणों के चलते जनवरी 2022 में जापान में 5 घरेलू फैक्ट्रियां अस्थाई तौर परबंद करने जा रही है। 

प्रोडक्शन पर पड़ेगा बड़ा असर
टोयोटा आगे जानकारी देते हुए कहा कि इन कारखानों के बंद होने से लगभग 20,000 वाहनों के निर्माण पर असर पड़ेगा, लेकिन कंपनी के 9 मिलियन गाड़ियों के प्रोडक्शन का जो टारगेट कंपनी ने तय किया है, वह उसे अचीव कर लेगी। बता दें कि सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से दुनियाभरकी ऑटो इंडस्ट्री का बुरा हाल है। महिंद्रा जैसी कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बुकिंग के बाद वाहन की डिलीवरी के लिए डेढ़ साल से दो साल तक का वेटिंग पीरियड दिया है। 

Latest Videos

सेल बढ़ रही प्रोडक्शन घट रहा
बीते दिनों टोयोटा ने कहा था कि वह सप्लाई से संबंधित दिक्कतों की वजह से जनवरी में उत्तरी अमेरिका में कार प्रोडेक्शन में 50,000 यूनिट्स की कमी होने का अनुमान लगा रही है। वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में हाल ही में ये संभावना जताई है कि चालू वर्ष में उसकी कुल थोक बिक्री में बीते साल की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत का इजाफा होगा। कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा भी दिलाया था कि डिमांड और आपूर्ति के बीच समन्वय हो गया है। अब कंपनी कोविडकाल के पहले के स्तर पर वापस आ गई है। 

कंपनी ने पेश किए आंकड़े
Toyota Kirloskar Motor  के Joint General Manager (Sales & Strategic Marketing) V Visselin Sigamani  ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''2021 में हमें बीते साल की वार्षिक wholesale sales के मुकाबले 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की उम्मीद है।'' ऑटो कंपनी ने 2020 में डीलरों को 76,111 यूनिट्स बेची थीं।  सिगामनी ने आगे कहा कि, ''टीकेएम के कस्टमर ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं और हम लगातार इसमें इजाफा देख रहे हैं। डिमांड का स्तर कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ रहे हैं। क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर अपने-अपने सैगमेंट बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद हमने लीजेंडर भी लॉन्च किया है। इसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया है।''

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना