83 फीसदी लोग खरीदना चाहते हैं New vehicle, 2022 में होने वाली है ऑटो सेक्टर की बल्ले- बल्ले, Survey रिपोर्ट

Mobility Outlook Agency के सर्वे के मुताबिक 83 प्रतिशत कस्टमर ने बताया कि आगामी कुछ महीनों में नया वाहन खरीदने की योजना बना चुके हैं, वहीं 13 फीसदी  ग्राहकों ने भी वाहन खरीदने से इंकार नहीं किया है। 

ऑटो डेस्क, Survey of Mobility Outlook : ऑटो क्षेत्र में काम करने वाली कारट्रेड टेक (Cartrade Tech) की मोबिलिटी आउटलुक एजेंसी के एक सर्वे में सुखद खबर सामने आई है। सर्वेक्षण में लगभग 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने साल 2022 में नया वाहन खरीदने की इच्छा जताई है। मोबिलिटी आउटलुक एजेंसी के सर्वे के मुताबिक 83 प्रतिशत कस्टमर ने बताया कि आगामी कुछ महीनों में नया वाहन खरीदने की योजना बना चुके हैं, वहीं 13 फीसदी  ग्राहकों ने भी वाहन खरीदने से इंकार नहीं किया है। मात्र 4 प्रतिशत लोगों ने वाहन खरीदने के लिए स्पष्ट इंकार किया है। कारट्रेड टेक ने पूरे भारत में लगभग 2.7 लाख ग्राहकों से नए वाहन खरीदने के लिए उनकी राय मांगी थी।  

यूज्ड वाहनों के प्रति भी बढ़ी दिलचस्पी
सर्वे में कई बातों को आधार बनकार विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक लोगों में वाहन खरीदने ना केवल इच्छा है बल्कि वह इसके लिए मन बना चुके हैं। ग्राहक अब ऐसी कंपनियों की तरफ रुख कर रहे हैं, जो यूज्ड कारों की सेल पर पर वारंटी देती है। सर्वे में 52 प्रतिशत लोग एक नई कार खरीदने की इच्छा रखते हैं। 33 प्रतिशत लोग एक नए मोपेड या मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना चुके हैं।  वहीं 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे यूज्ड कार खरीदना चाहते हैं। सेंकड हैंड कारें बेचने वाली कंपनी के संबंध में इन्होंने जानकारी भी एकत्र कर रखी है। केवल 3 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो पुराना स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं। 

Latest Videos

22 फीसदी लीज पर लेना चाहते हैं वाहन
वाहन क्यों खरीदना चाहते हैं, कहीं कोरोना की वजह से पर्सनल वाहन खरीदने की नहीं सोच  रहे हैं। इस पर 49 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वाहन घर की जरुरत है, कोरोना महामारी नहीं भी होती तो भी वे जरुर अपनी कार खरीदने का प्लान कर रहे होते। उनका ये प्लान कोरना महामारी आने के पहले जैसा ही है। वहीं 14 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी कार खरीदने की रकम में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।

लग्जरी कारों के प्रति बढ़ रहा रुझान
 उच्च मध्यम वर्ग के लोग लग्जरी कारों को खरीदने का मन बना रहे हैं। वाहन के ​​स्वामित्व को लेकर किए गए सवाल में अधिकतर ग्राहकों ने वाहन खरीदने की इच्छा जताई है। ऐसे लोगों का प्रतिशत 74 रहा है। वहीं 17 प्रतिशत लोगों ने 1-4 सालों के लिए लीज पर वाहन खरीदने की इच्छा जाहिर की है। 5 प्रतिशत ने शार्ट टर्म लीज पर वाहन लेने का ऑप्शन चुना है।

ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच