सड़क पर गड्ढे आने का मिलेगा अलर्ट, Road safety के लिए लॉन्च किया गया MOVE App, देखें इसकी खासियत

Published : Dec 20, 2021, 12:10 AM IST
सड़क पर गड्ढे आने का मिलेगा अलर्ट, Road safety के लिए लॉन्च किया गया MOVE App, देखें इसकी खासियत

सार

MOVE navigation app यात्रियों को एक्सीडेंट वाले क्षेत्रों, स्पीड ब्रेकर, अंधा मोड़ और सड़कों पर मौजूद गड्ढों तक की जानकारी पहले ही दे देगा। ये ऐप कई  सड़क संबंधी समस्याओं को ऑडियो- वीडियो के जरिए यूजर्स को जानकारी दे देगा। 

ऑटो डेस्क, Ministry of Transport launched MOVE App : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) ने देश की सड़कों पर सुरक्षित आवागमन के लिए नई टेक्नालॉजी पर काम करना शुरु कर दिया है। मंत्रालय ने   वाहन चालकों की सुरक्षा और रोड सेफ्टी टेक्नालॉजी डेवलप करने के लिए आईआईटी मद्रास (IIT Madras) और डिजिटल टेक कंपनी मैपमाईइंडिया (Digital Tech Company Mapmyindia) के साथ एग्रीमेंट किया है।  सरकार के साथ मिलकर दोनों संस्थानों ने एख नेविगेशन एप लॉन्च किया है। ये ऐप सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के साथ अन्य राहगीरों को हादसों केसंबंध में रोड सेफ्टी अलर्ट देगी। इस ऐप को मूव (MOVE) नाम ले लॉन्च किया गया है। 

सड़क की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी ऐप पर
MOVE navigation app यात्रियों को एक्सीडेंट वाले क्षेत्रों, स्पीड ब्रेकर, अंधा मोड़ और सड़कों पर मौजूद गड्ढों तक की जानकारी पहले ही दे देगा। ये ऐप कई  सड़क संबंधी समस्याओं को ऑडियो- वीडियो के जरिए यूजर्स को जानकारी दे देगा। इस ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य क  सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में कमी लाना है। ये navigation application भारत सरकार के आत्मनिर्भर एप इनोवेशन चैलेंज भी जीत चुका है। 

ऐप पर दर्ज करा सकते हैं सड़क संबंधी परेशानी
इस ऐप की कई खासियतें हैं। इस एप्लिकेशन का यूज आम लोगों के साथ सराकरी विभाग एक्सीडेंट, unsafe areas और आवागमन संबंधी विषयों की जानकारी देने के लिए भी कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस ऐप में स्टोर होने वाला डाटा को आईआईटी मद्रास और मैपमाईइंडिया की ओर से संकलित किया जायेगा। ये दोनों संस्थान इसका विस्तार विश्लेषण करेंगे। इसके बाद इस डाटा को सरकार को मुहैया कराया जायेगा। केंद्र सरकार का परिवहन मंत्रालय इन आंकड़ों के जरिए भविष्य में सड़कों पर आवागमन में सुधार लाने के लिए बेहतर काम करेगी। सरकार को उम्मीद है कि इस नई इंफो टेक्नालॉजी से सड़कों पर होने वाले हादसों पर कंट्रोल हो पाएगा। 

ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव