130 किमी तक बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रक, कंपनी ने बताया अद्भुत कारनामा, No human road test का देखें रिजल्ट

Published : Dec 31, 2021, 12:15 AM IST
130 किमी तक बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रक, कंपनी ने बताया अद्भुत कारनामा, No human road test का देखें रिजल्ट

सार

 TuSimple ने क्लास 8 व्हीकल का autonomous driving वाले ट्रक का सफलता पूर्वक टेस्ट करने का दावा किया है। इस सेमीट्रक ने Arizona में 130 किलोमीटर की सेल्फ ड्राइविंग मोड में पूरी की है। जानकारी के मुताबिक ये परीक्षण एरिजोना ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट (Arizona Transportation Department) और लॉ इंफोर्समेंट अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया था।

ऑटो डेस्क, Truck ran for 130 km without driver । दुनिया में ज्यादातर वाहनों को अब ड्राइवर के बिना संचालित किए जाने की टेक्नालॉजी पर काम किया जा रहा है। ऑटो मोड में चलने वाली कारें तो मार्केट में आ चुकी हैं। वहीं अब हैवी व्हीकल में भी ये टेक्नोलॉजी विकसित की जा रही है। दुनिया में ऐसी कई गाड़ियों का परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में अब बिना ड्राइवर के चलने वाला ट्रक भी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। अमेरिका की TuSimple ने अपने ऑटोनॉमस ट्रक का पहला नो-ह्यूमन रोड टेस्ट (no-human road test) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

130 किलोमीटर की सेल्फ ड्राइविंग
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, TuSimple ने क्लास 8 व्हीकल का autonomous driving वाले ट्रक का सफलता पूर्वक टेस्ट करने का दावा किया है। इस सेमीट्रक ने Arizona में 130 किलोमीटर की सेल्फ ड्राइविंग मोड में पूरी की है। जानकारी के मुताबिक ये परीक्षण एरिजोना ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट (Arizona Transportation Department) और लॉ इंफोर्समेंट अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया था।

ड्राइवर की नहीं होगी जरुरत
TuSimple कंपनी के सीईओ चेंग लू ने इस टेस्टिंग के बाद कहा, "यह टेस्ट इस बात का समर्थन करता है कि हम ऑटोनॉमस ड्राइविंग (autonomous driving) की तरफ पर बढ़ रहे हैं। ये टेक्नालॉजी को लेकर हम आश्वस्त हैं। इसको लेकर हम लगातार आगे बढ़ रहे है।" ट्रकों के लिए यह तकनीक विकसित होने के बाद इससे कई फायदे हो सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इससे मैन पावर तो कम होगा ही, इसमें लगने वाला खर्च कम किया जा सकेगा। TuSimple के मुताबिक ड्राइवर ट्रक चलाने के लिए बड़ा अमाउंट चार्ज करते हैं, यह तकनीक इस खर्च को कम करने में मदद करेगी। कंपनी ने यह भी बताया कि जब कोई ट्रक ऑटोनॉमस मोड में होता है तो फ्यूल के खर्च में 10 फीसदी की बचत होती है।

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra