Valentine Day : ये है 'सबसे रोमांटिक कार', प्रेमियों की है फेवरेट, सफर में ही बनते है प्यार के रिश्ते : सर्वे

डर्बीशायर (Derbyshire) स्थित संग्रहालय द ग्रेट ब्रिटिश जर्नी (The Great British Journey) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह पता चला है कि कई ब्रिटिश नागरिकों के लिए मिनी वह कार थी जिसमें उन्होंने उन्होंने अपने जीवन की सबसे  यादगार तारीख बिताईं थी।

ऑटो डेस्क। प्रेमी जोड़े अपनी भवानाएं व्यक्त करने के लिए अक्सर एकांत तलाशते हैं। इशके लिए वो लांग ड्राइव पर भी जाते  हैं, दुनिया भर की प्रेम कहानियों में सुखद यात्रा को हमेशा एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। ब्रितानियों के लिए, यह यात्रा पिंट-साइज़ मिनी मॉडल के जरिए पूरी होती रही है। ये वो कार है जो उनकी रोमांटिक कहानियों के शुरू होने पर सभी भावुकताओं को समेटे हुए है।

ये भी पढ़ें- Bentley Continental GT ने जीता कार ऑफ द ईयर और बेस्ट कार का खिताब, तीन अवार्ड किए अपने नाम

द ग्रेट ब्रिटिश जर्नी ने किया सर्वे
डर्बीशायर (Derbyshire) स्थित संग्रहालय द ग्रेट ब्रिटिश जर्नी (The Great British Journey) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह पता चला है कि कई ब्रिटिश नागरिकों के लिए मिनी वह कार थी जिसमें उन्होंने उन्होंने अपने जीवन की सबसे  यादगार तारीख बिताईं थी। इस सर्वे में लगभग 16,000 सोशल मीडिया फॉलोअर्स से उनकी कार में लव लाइफ के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब से पता चला है कि मिनी (MINI) के साथ फोर्ड कैपरी और मेट्रो (Ford Capri and Metro) जैसे क्लासिक मॉडल ने कई लोगों की लवलाइफ में अहम रोल अदा किया है। 
ये भी पढ़ें-  MAHINDRA ने XUV300 सहित कई कारों पर ऑफर की 81,500 की छूट, इस तारीख तक मिलेगा डिस्काउंट

Latest Videos

 कारों का ब्रितानियों के दिल में खास स्थान
यूके के एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में विशेषज्ञ चार्लेन डगलस (Charlene Douglas, relationship expert) का हवाला देते हुए बताया गया है कि क्यों कारों का ब्रितानियों के दिल में एक खास स्थान है।  इस रिपोर्ट में बताया गया है कि "ऐसे कई तरीके हैं जिनसे सड़कों पर मोहब्बत की कहानियां बनती है। इनमें कुछ मामलों में एक कार के अंदर अंतरंग माहौल भी बनता है तो इसमें कुछ पेयर के बीच रिश्ता मजबूत भी होता है। ये कार  दोस्तों और परिवारों के लिए भी मजबूत बंधन बनाता है। 

ये भी पढ़ें- Apple कार में मिलेगा स्पेशल सनरूफ, तकनीक में टेस्ला से दो-दो हाथ करने की तैयारी, देखें डिटेल

कारों में पनपते हैं भावनात्मक रिश्ते
डगलस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब कार के अंदर, दो लोग, एक दूसरे के लिए विशेष परिस्थितियों में, सीमित स्थान में मौजूद होते हैं, तो ज्यादा अच्छी समझ विकसित होती है। इस दौरान दोनों के विचार एक दूसरे से साझा होते हैं। एक दूसरे के बारे में अधिक जानने का अवसर मिलता है। ऐसा कई बार होता है कि रेडियो पर चल रहे गाने से दोनों की बात शुरू हो जाए, दोनों को एक तरह का ही संगीत पसंद हो, दोनों उसपर अपनी राय रख रहे हो, इस तरह आपसी समझ विकसित होतीहै। जो संबंधों के लिए बेहद जरुरी है।  उन्होंने आगे कहा, "अक्सर जब हम उस विशेष व्यक्ति के साथ अपनी कारों में होते हैं तो हम अपने जीवन के अनुभव, पिछले दुख, भविष्य के लक्ष्य और यहां तक ​​कि एक दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए पर्याप्त आराम महसूस करते हैं।"
ये भी पढ़ें- 2023 Mercedes eSprinter EV ने माइनस 30 डिग्री में टेम्परेचर में भी दिया शानदार परफॉर्मेंस, देखें डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025