Volkswagen ने लॉन्च किए Virtus और Taigun के नए वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी पॉपुलर कार विरटस और टाइगुन के नए हाईलाइन प्लस वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इन नए वेरिएंट में कई आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें ऑटो-डिमिंग IRVM, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ शामिल हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 11:44 AM IST

ज‍र्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी मिड-साइज सेडान विरटस और मिड-साइज एसयूवी टाइगुन के नए हाईलाइन प्लस वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये नए वेरिएंट केवल 1.0L TSI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए गए हैं। फॉक्सवैगन विरटस हाईलाइन प्लस के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13.88 लाख रुपये और 14.98 लाख रुपये है। वहीं, फॉक्सवैगन टाइगुन हाईलाइन प्लस के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.27 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 15.37 लाख रुपये है। फॉक्सवैगन ने विरटस जीटी लाइन (केवल 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ) और जीटी प्लस स्पोर्ट (केवल 1.5L इंजन के साथ) वेरिएंट भी पेश किए हैं।

नई फॉक्सवैगन टाइगुन हाईलाइन प्लस और विरटस हाईलाइन प्लस ट्रिम्स में ऑटो-डिमिंग IRVM, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, लाइट्स के लिए लीड-मी-टू-व्हीकल फंक्शन और फॉलो-मी-होम लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Latest Videos

फॉक्सवैगन ने टाइगुन जीटी लाइन वेरिएंट को भी अपडेट किया है, जिसमें अब 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सिंगल-पेन सनरूफ, एल्युमीनियम पेडल, ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। टाइगुन जीटी लाइन 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। वर्तमान में, फॉक्सवैगन विरटस लाइनअप की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 19.41 लाख रुपये तक है। वहीं, फॉक्सवैगन टाइगुन के बेस वेरिएंट की कीमत 11.70 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके फुली लोडेड टॉप ट्रिम की कीमत 20 लाख रुपये तक जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर