Volvo Cars कंपनी का डेटा हुआ चोरी, साइबर क्राइम की कंपनी ने की पुष्टि

Swedish car company ने एक बयान में कहा है कि अब तक की जांच इस बात की पुष्टि हुई है कि साइबर क्राइम के जरिए कंपनी की R&D संपत्ति की एक सीमित मात्रा में चोरी हुई है। इसमें कहा गया है कि "कंपनी के Operation पर असर पड़ सकता है", लेकिन यह specify नहीं किया कि यह क्या हो सकता है।

ऑटो डेस्क, Volvo Cars begins data theft investigation :  वोल्वो कार्स के डेटा में सेंध लगाई गई है। कंपनी की कारों और उसके रिसर्च डेटा की चोरी की गई है। कंपनी ने कहा है कि हैकर केवल शुरुआती स्टेज के अनुसंधान का डेटा ही एक्सिस कर पाए हैं। कंपनी ने अपनी आईटी टीम के जरिए डेटा चोरी को जल्द ही पकड़ लिया है। कंपनी ने अपने डेटा को सुरक्षित भी कर लिया है।  स्वीडिश कार कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अब तक की जांच इस बात की पुष्टि हुई है कि साइबर क्राइम के जरिए कंपनी की R&D संपत्ति की एक सीमित मात्रा में चोरी हुई है। इसमें कहा गया है कि "कंपनी के Operation पर असर पड़ सकता है", लेकिन यह  Specified नहीं किया कि यह क्या हो सकता है।

आईटी एक्सपर्ट टीम चोरों का पता लगाने जुटी
कंपनी ने कहा, "वोल्वो कार्स डेटा चोरी की जांच के लिए आईटी एक्सपर्ट के साथ काम कर रही है।" कंपनी ने किस तरह का डाटा चोरी हुआ है इस संबंध में जानकरी देने से इंकार कर दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि उसके कस्टमर से संबंधित डेटा बिल्कुल सेफ है। वहीं साइबर अपराध की जांच शुरु कर दी गई है। 

Latest Videos

रिसर्च और डेवलपमेंट डेटा में लगाई सेंध
वोल्वो कंपनी ने डेटा चोरी के संबंध में पुष्टि की है। वहीं कंपनी ने साइबर सुरक्षा उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है, साइबर चोरों ने कंपनी के रिसर्च और डेवलपमेंट डेटा को चोरी करने का प्रयास किया था। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इससे ऑटो कंपनी के संचालन पर कोई असर पड़ा है या नहीं, वोल्वो ने कहा कि इसका असर हो सकता है। वहीं  वॉल्वो ने कि हद तक इशका असर हुआ है, इस संबंध में जानकारी देने से इंकार कर दिया है। 

 ग्राहकों का पर्सनल डेटा सुरक्षित
वहीं वोल्वो ने कहा कि उसने अपने ग्राहकों की कारों या उनका पर्सनल डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है। कंपनी ने बयान में कहा है, "अब तक की जांच इस बात की पुष्टि करती है कि साइबर सेंधमारी के दौरान कंपनी की आरएंडडी संपत्ति की एक सीमित मात्रा में चोरी हुई है।" "वोल्वो कार्स अपनी जांच कर रही है और संपत्ति की चोरी की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट के साथ काम कर रही है।"

अहम डाटा को किया सेफ
कंपनी ने आगे बताया कि 'संबंधित अधिकारियों' को सूचित कर दिया गया है, साथ ही यह फिक्स करने के उपाय किए जा रहे हैं कि आगे कोई डेटा चोरी की घटना ना हो। "साइबर सेंधमारी के संबंध में पता लगते ही कंपनी ने तत्काल हरकत में आ गई थी। कंपनी ने अपना महत्वपूर्ण डेटा सुरक्षित कर लिया था।  

ये भी पढ़ें-
किंग साइज TOYOTA FORTUNER की हुई बंपर सेल, HYUNDAI TUCSON, MAHINDRA XUV700 इसके मुकाबले बहुत पीछे
Hyundai की Ioniq 5 Electric SUV के फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग, 2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर की रेंज 481 km
17 करोड़ की लागत से बना Driving institute, यहां से ट्रेनिंग के बाद सरकारी नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता
2022 Ducati DesertX की हुई ग्लोबल लॉन्चिंग, धांसू बाइक को सड़क ही नहीं पहाड़ों पर भी दौड़ाइये

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts