- Home
- Auto
- Cars
- Hyundai की Ioniq 5 Electric SUV के फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग, 2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर की रेंज 481 km
Hyundai की Ioniq 5 Electric SUV के फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग, 2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर की रेंज 481 km
- FB
- TW
- Linkdin
2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर का मिला पुरस्कार
इस सला IONIQ 5 को '2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर (जीसीओटीवाई)’ के रूप में चुना गया है। कंपनी ने कहा कि इस शानदार कार ने उसके मुकाबले में आई 5 शानदार कारों को पछाड़ दिया था। जर्मनी में काम करने वाले ऑटोमोटिव पत्रकारों (automotive journalists ) से बने GCOTY कमेटी के जजों ने riding tests के माध्यम से कारों को detailed analysis किया था। फाइनल 5 की रेस में Peugeot 308, किआ EV6, ऑडी E-Tron GT, IONIG 5 in New Energy (EV, Hydrogen EV models) और Porsche 911 GT3 ने जगह बनाई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल के अंत इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। बता दें कि हुंडई पहले ही यह ऐलान कर चुकी है कि कंपनी अगले साल 2028 तक 6 इलेक्ट्रिक कारें को भारत में लॉन्च करेगी। इसमें Ioniq 5 भी शामिल हो सकती है। कोरियाई कार निर्माता ने हाल ही में Ioniq 5 EV को गुरुग्राम में अपने मुख्यालय और पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था।
फ्रंट बंपर पर V-शेप DRL दे रहा बेहतरीन लुक
एक्सपर्ट की मानें तो यह एसयूवी काफी Advance and Futuristic Design के साथ लॉन्च की जाएगी । एसयूवी की तस्वीरों में इसका लुक रियर, हिडेन एलईडी टेललाइट के कारण काफी बोल्ड और अग्रेसिव नजर आ रहा है। कंपनी इस एसयूवी में Best Aerodynamics के लिए पहली बार क्लैमशेल हुड ऑफर कर रही है, ये पैनल के बीच के अंतर को कम कर देता है। इसके फ्रंट बंपर पर V-शेप DRL एसयूवी के लुक को बेहद आकर्षक बना रहे हैं।
इस कार के केबिन में काफी जगह है। इसमें यूनिवर्सल आइलैंड जैसे फीचर ऐड किए गए हैं। इसके जरिए सेंटर कंसोल को 140mm तक बैक साइड स्लाइड किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट दी गई है।
आयॉनिक 5 को कंपनी ने Electric-Global Modular Platform पर विकसित किया है। यह SUV दो बैटरी पैक ऑप्शन- 58kWh और 72kWh के साथ लॉन्च की जा सकती है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लेआउट- केवल रियर मोटर और दूसरा रियर और फ्रंट मोटर का ऑप्शन भी दिया जाएगा ।
All Wheel Drive System से होगी लैस
SUV का रियर मोटर वेरियंट Electric All Wheel Drive System से लैस है। इसकी संयुक्त पावर 301bhp और टॉर्क 605Nm का है। एसयूवी की टॉप स्पीड 185kmph और रेंज 481 km है। इसकी कीमत के संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
यूनिवर्सल आइलैंड जैसे फीचर मिलेंगे
एसयूवी के साइड पोर्शन में ऑटो फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसमें यहां कैरेक्टर लाइन्स भी इसके लुक को और उभारती है। इसमें 20 इंच के वील्ज दिए गए हैं। इसमें पैरामेट्रिक पिक्सल डिजाइन टेक्नालॉजी का उपयोग किया गया है।
ये भी पढ़ें-
HIGH SECURITY NUMBER PLATE वाली वाहनों की नहीं होती चोरी, HOME DELIVERY के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई
कार में उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार, सिर्फ 5 मिनट की ट्रेनिंग के बाद उड़ा सकते हैं ये Flying car
Bajaj की Maxima C ने 3-व्हीलर कार्गो सेगमेंट में मचा दिया धमाल, लगभग आधे बाजार पर जमाया कब्जा
Omicron की वजह से देश में ही सेलीब्रेट करना होगा New year, 31 जनवरी तक International Flights पर रोक