सार

high security number plate को वाहन की सुरक्षा और वाहन चालक की सुविधा के लिए बनाया गया है। प्लेट में HSRP Hologram Sticker अटैच होता है, इस स्टिकर पर ही गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर अंकित रहता है। आप घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं। 

 ऑटो डेस्क। देश में अब सड़कों पर गाड़ी निकालने से पहले सारे दस्तावेज दुरुस्त रखने होगें।  भारत में ऑटो से जुड़े नियमों को लेकर लगतार सख्ती बरती जा रही है। साल 2019 से पंजीकृत वाहनों के लिए हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट (high security number plate) अनिवार्य की गई  है। इस नंबर प्लेट के लिए वाहन चालक भटकते भी देखे जाते हैं। लेकिन अब आपको ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब आप ये नंबर प्लेट ऑनलाइन माध्यम से मंगा सकते हैं। 

इन राज्यों में होम डिलीवरी शुरु
आपकी डिमांड पर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्लेट आपके घर पहुंचा दी जाएगी। कार एंड बाइक सर्विस एग्रीगेटर रास्ता ऑटोटेक (Car and Bike Service Aggregator Rasta Autotech) ने BookmyHSRP से इसको लेकर एग्रीमेंट किया है। ये सर्विस फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी और हिमाचल प्रदेश में शुरु की गई है। 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट देती है वाहन को सुरक्षा
high security number plate को वाहन की सुरक्षा और वाहन चालक की सुविधा के लिए बनाया गया है। प्लेट में HSRP Hologram Sticker अटैच होता है, इस स्टिकर पर ही गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर अंकित रहता है।  यह नंबर प्रेशर मशीन द्वारा लिखा जाता है। प्लेट पर एक तरह का पिन होता जो आपके वाहन से कनेक्ट होगा। एक बार जब यह पिन आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेता है, तो यह दोनों तरफ से बंद हो जाएगा और किसी से नहीं खुलता है। 

 ऑनलाइन अप्लाई करें
 हाई सिक्योरिटी नंबर रजिस्टर्ड करवाने के लिए आईफोन यूजर हैं तो आईओएस एप स्टोर, या एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से BookmyHSRP एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के  जरिए नए नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन, रियल टाइम शिपमेंट ट्रैक, ऑर्डर कैंसिल, रिफंड जैसे  ऑप्शन को चुनने  पाएंगे। यहां बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके आप  हाई सिक्योरिटी नंबर के लिए अप्लाई करेंगे, इसकेबाद ये नंबर प्लेटआपके बताए पते पर पहुंची दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें-
INDIAN RAILWAY : ट्रेनों में अब सर्दियों में भी होगा गर्मी का अहसास, रेलवे बढ़ाने जा रही AC COACH
Jio-BP और Mahindra Group आए एक साथ, इस काम में करेंगे एक दूसरे का Cooperation
Train में यात्रा करते समय ID proof होना कितना जरुरी, इस संबंध में क्या हैं नियम