
Most Expensive Car: दुनिया की टॉप लग्जरी कार ब्रांड Rollce Royce मार्केट में एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी सबसे महंगी सेगमेंट वाली कार Rollce Royce La Rose Noire पेश की है ।इस शानदार लग्जरी गाड़ी की कीमत लगभग $30 (250 करोड़ भारतीय रुपए) रखी गई है। इसमें गौर करने वाली बात यह है, कि इस महंगी के कार का मालिक अंबानी और अडानी जैसे बड़े बिजनेसमैन नहीं हैं। इतना ही नहीं, एलन मस्क जैसे बड़ी हस्ती के पास भी यह कार नहीं है।
Rollce Royce La Rose Noire कार को कैलिफोर्निया के पेबल बीच में एक प्राइवेट इवेंट के दौरान इसके ओनर को दिया गया था। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसके मालिक के नाम का कोई खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में लोगों के बीच नाम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रहे हैं। लोग बस इतना ही समझ रहे हैं, कि जिसके पास यह कार है, वो अरबपति से कम नहीं होगा।
इस Rollce Royce ने आमतौर पर एक लग्जरी कार के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। लेकिन, इसका स्पोर्ट्स वाला अंदाज सभी को चौंका कर रख दिया है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सिर्फ 4.8 में यह 0-100 की रफ्तार पकड़ सकती है। लग्जरी कार देखने में ही नहीं, बल्कि चलने में भी हवाई मेल जैसी है, जो 200 kmph तक जाती है।
ये भी पढ़ें- ₹0 डाउनपेमेंट पर खरीदें Maruti की चमचमाती SUV, Tata Nexon से होती है सीधी टक्कर
Rollce Royce La Rose Noire का डिजाइन फ्रांस में पाया जाने वाला ब्लैक बैकारा नामक मखमली गुलाब से लिया गया है। इसका एक्सटीरियर उस फूल के जैसा ही डीप कलर में तैयार किया गया है। इसमें केवल 2 सीट ही लगाई गई है, जिससे इसकी खूबसूरती कमाल की लगती है।
Rollce Royce La Rose Noire कार के ऑनर का नाम फिलहाल हाइड रखा गया है। लेकिन जिस तरह से इसका प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि इसका मालिक कोई खास आदमी है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका मालिक मिडिल ईस्ट या फिर यूरोप को कोई रॉयल परिवार होगा।
ये भी पढ़ें- सेकंड हैंड 4 व्हीलर लेने का है प्लान? सिर्फ 1.50 लाख रुपए में खरीदें Maruti की ये प्रीमियम कार