Tesla में हैं ये 10 साइंस फिक्शन जैसी खूबियां, जानें Elon Musk की कार क्यों इतनी खास?

Published : Jul 14, 2025, 11:54 AM IST

Tesla Key Facts: टेस्ला अब भारत में अपनी आधिकारिक एंट्री करने जा रहा है। 15 जुलाई को मुंबई के BKC में पहला शोरूम ओपन होगा, जिससे भारतीय EV मार्केट में एक नया युग शुरू होगा। लेकिन सवाल ये है कि टेस्ला इतना स्पेशल क्यों माना जाती है? जानिए 10 Key Facts

PREV
110
1. टेस्ला की टेक्नोलॉजी जबरदस्त

टेस्ला का असली फोकस सिर्फ कार बनाना नहीं है, बल्कि फ्यूचर टेक्नोलॉजी बनाना है। इसकी कारें स्मार्ट, सॉफ्टवेयर-बेस्ड और OTA अपडेट्स वाली होती हैं, जैसे मोबाइल फोन अपडेट होते हैं, वैसे ही आपकी कार भी होती हैं।

210
2. रेंज में नंबर 1: एक बार चार्ज में लंबी दूरी का सफर

टेस्ला की कारें दुनिया में सबसे लंबी रेंज देती हैं। जैसे कि Model Y की लॉन्ग रेंज वैरिएंट सिर्फ एक बार फुल चार्ज में 750 KM तक चल सकती है। ये आंकड़ा किसी भी दूसरी EV के मुकाबले काफी बेहतर है।

310
3. स्पीड में जबरदस्त: सिर्फ कुछ सेकेंड में 0-100 km/h

Tesla की EVs सिर्फ स्मार्ट नहीं, रफ्तार वाली भी हैं। Model Y जो भारत में आ रही है, उसका लॉन्ग रेंज वर्जन सिर्फ 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। ये स्पीड लेवल कई सुपरकार्स को भी पीछे छोड़ देता है।

410
4. टचस्क्रीन से कंट्रोल होती है पूरी कार

टेस्ला का इंटीरियर बेहद क्लीन और मिनिमल होता है। नेविगेशन, एयर कंडीशनिंग, म्यूजिक, ड्राइव मोड सबकुछ 15.4 इंच की बड़ी टचस्क्रीन से कंट्रोल होता है। यह कार के एक्सपीरिएंस को पूरी तरह डिजिटल बना देता है।

510
5. Autopilot यानी खुद चलने वाली कार!

टेस्ला की सबसे चर्चित टेक्नोलॉजी है ऑटो पायलट है। यह ड्राइवर असिस्टेंट फीचर कार को सेल्फ-ड्राइविंग बनाता है, जिसमें सेंसर, कैमरे और AI मिलकर कार को ट्रैफिक में खुद चला सकते हैं। हालांकि, इंडिया में अभी यह नहीं रहेगा।

610
6. एनवायरनमेंट फ्रेंडली, जीरो Emission गाड़ी

टेस्ला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेहिकल्स है। यानी न कोई पेट्रोल, न डीजल और ना ही धुआं। यह एक जीरो इमिशन गाड़ी है, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है।

710
7. मैन्युफैक्चरिंग में भी सबसे तेज

टेस्ला के कार प्लांट्स को Gigafactories कहा जाता है। ये दुनिया की सबसे तेज EV प्रोडक्शन फैसिलिटीज हैं। इंडिया में भले ही शुरुआत CBU मॉडल्स से हो रही है, लेकिन भविष्य में लोकल असेंबली या प्लांट की संभावना है।

810
8. Tesla App: मोबाइल से पूरी कार कंट्रोल

टेस्ला कार को मोबाइल ऐप से लॉक-अनलॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं चार्ज स्टेटस ट्रैक, एयर कंडीशनिंग ऑन करने जैसे काम भी आप इससे कर सकते हैं। ये फीचर्स इंडियन कस्टमर्स के लिए बिल्कुल नया एक्सपीरियंस होगा।

910
9. Over the Air Updates जैसे सॉफ्टवेयर अपग्रेड

टेस्ला कारें हर महीने अपने सॉफ्टवेयर को OTA (Over-The-Air) अपडेट्स के ज़रिए बेहतर बनाती हैं। बिना सर्विस सेंटर जाए, आपकी कार और स्मार्ट हो सकती है।

1010
10. टेस्ला की डिजाइन

टेस्ला की कारें न सिर्फ टेक्नोलॉजी से लैस होती हैं, बल्कि उनका डिजाइन भी स्लीक, सिंपल और साइंस से लैस वाला लुक होता है। Model Y भी एक शानदार कूपे-स्टाइल SUV है।

Read more Photos on

Recommended Stories