सर्दियों में आपकी गाड़ी नहीं होती Start तो करके देखें ये उपाय, ऑफिस पहुंचने में नहीं होंगे लेट

Published : Dec 29, 2021, 09:19 PM ISTUpdated : Dec 29, 2021, 09:31 PM IST
सर्दियों में आपकी गाड़ी नहीं होती Start तो करके देखें ये उपाय, ऑफिस पहुंचने में नहीं होंगे लेट

सार

सर्दी बढ़ने के साथ ही वाहन चालू नहीं होने का समस्या देखी जा रही है। दरअसल तापमान  कम होने और हवा में नमी होने के चलते बैटरी पर इसका असर पड़ता है। self start होने वाली गाड़ियां सुबह के वक्त बिना kick लगाए चालू नहीं होती है। सुबह की शिफ्ट करने वाली महिलाएं इस समस्या की वजह से परेशान रहती हैं।   

ऑटो डेस्क, Winter vehicle tips: सर्दियों के मौसम वाहन चालू ना होने की समस्या बेहद आम है। यदि सुबह कहीं जाना हो तो ये समस्या गंभीर हो जाती है। दरअसल ठंड (winter) के सीजन में वातावरण में नमी की वजह से इंजन, प्लग में तटस्थ हो जाते हैं। इस वजह से इंजन की हीट होने में समय लगता है। ये समस्या बाइक-मोपेड (bike-moped) के साथ कारों में भी देखने को मिलती है। यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका वाहन दुरुस्त रहेगा। 

खुले में ना रखें वाहन  
ठंड बढ़ने का साथ ही वाहन स्टार्ट नहीं होने का समस्या आम हो जाती है। दरअसल टैम्परेचर कम होने और हवा में नमी होने के चलते बैटरी पर असर पड़ता है। ज्यादातर मामलों में सेल्फ स्टार्ट होने वाली गाड़ियां सुबह के वक्त बिना किक लगाए चालू नहीं होती है। इसका उपाय आसान है, गाड़ी को ढ़ककर रखें, गैराज में ठंडी हवा का प्रवेश रोके, गाड़ी निकालने के कुछ पहले गैराज की लाइट ऑन कर देंगे तो इसकी गर्मी से नमी का वाष्पीकरण हो सकेगा। वहीं पुरानी बैटरी अक्सर समस्या उत्पन्न करती है। बैटरी को सही समय रिप्लेस करेंगे तो इस समस्या से बेहतर तरीके से निपटा जा  सकता है। 
टाइट रखें ब्रेक
सर्दियों में Brakes और  Suspension को चेक करना जरुरी है। कोहरे की वजह से सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं देता है। ऐसे में आनन-फानन में ब्रेक लगाने की जरुरत होती है। इसके लिए जरुरी है कि ठंड आते ही ब्रेक जरुर दुरुस्त करा लें। वहीं ओस की वजह से सड़कों पर नमी होती है, इससे वाहनों का फिसलने का भी खतरा बना रहता है।  इससे बचने के लिए  ब्रेक और सस्पेन्शन को चेक करवाना जरूरी है। घर से निकले से पहले सुनिश्चित करें कि आपका ब्रेकिंग सिस्टम सही से काम कर रहा हो।

एयर प्रेशर कराएं चेक
ठंड के सीजन में बाइक हो या कार टायरों की देखभाल करना बेहद जरुरी है। टायर ठंडी सड़कों पर दौड़ते हैं, कहीं फिसलन भी हो सकती है, इसलिए यदि टायर घिस गए हों तो रिस्क ना लें, टायर सही समय पर चेंज करा लें। घर से निकलने के पहले टायर का एयर प्रेशर जरुर चेक कर लें। टायर ट्यूबलैस भी हो तो उसमें हवा का दवाब कंपनी की गाइडलाइन के मुताबिक ही रखे। 

खुद का भी रखें ध्यान 
सर्दियों में राइडिंग के लिए निकल रहे हैं तो गरम कपड़े पहन कर ही घर से निकलें, हेलमेट तो कंपलसरी है, बावजूद इसके कानों और सिर में हवा ना लगे इसका प्रबंध कर लें। हैंड गल्ब्ज का उपयोग करें। कार में जा रहे हैं तो शीशा बंद रखें। वाइपर चलाते रहे, जिससे सामने की विंड स्क्रीन साफ रहे। पैरों में जूते मोज पहने रहेंगे तो बहुत बेहतर होगा। 

ये भी पढ़ें-
जान ही नहीं त्वचा और सर्दियों से सेफ रखता है Helmet, ये हैं सबसे सुरक्षित सुरक्षा कवच
Round up 2021 : BMW iX, Audi e-tron, Tata Tigor जैसी इलेक्ट्रिक कारें हुईं लॉन्च, देखें फीचर्स और
Rolls-Royce ला रहा पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre EV, लग्जरी इतनी की हटेंगी नहीं निगाहें, देखें कब
Ratan Tata की लव स्टोरी, चीन के साथ युद्ध की वजह से हारे मोहब्बत की जंग, Birthday पर देखें असफल प्रेम
Hyundai और Kia कारों के इंजन में लग रही अचानक आग, NHTSA ने दिए 30 लाख गाड़ियों के जांच के आदेश

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra