BS-6 वाहनों पर GST ज्यादा होने कम हो रही बिक्री, सियाम ने सरकार से GST घटाने का किया आग्रह

सार

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने सोमवार को सरकार से बजट से पहले प्रोत्साहन आधारित कबाड़ नीति लाने और भारत चरण (बीएस)-6 मानक वाले वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) घटाकर 18 प्रतिशत करने का आग्रह किया है
 

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने सोमवार को सरकार से बजट से पहले प्रोत्साहन आधारित कबाड़ नीति लाने और भारत चरण (बीएस)-6 मानक वाले वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) घटाकर 18 प्रतिशत करने का आग्रह किया है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राज्यों द्वारा खरीदी जाने वाली पेट्रोल-डीजल बसों के लिये बजट आबंटन बढ़ाने का भी सुझाव दिया। सियाम के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने वित्त मंत्रालय से प्रोत्साहन आधारित कबाड़ नीति की घोषणा पर विचार करने का आग्रह किया है। साथ ही राज्य परिवहन निगमों द्वारा खरीदी जाने वाली पेट्रोल/डीजल बसों के लिये बजट आबंटन बढ़ाने का भी अनुरोध किया है।’’

Latest Videos

लागत अधिक होने से मांग प्रभावित 

उन्होंने यह भी कहा कि बीएस-6 मानकों वाले वाहनों की लागत अधिक होने से मांग प्रभावित हो सकती है। वढ़ेरा ने कहा, ‘‘इसीलिए हम सरकार से बीएस-6 मानक वाले वाहनों पर जीएसटी एक अप्रैल से 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का आग्रह करते हैं।’’

एक अप्रैल से कड़े उत्सर्जन मानक वाले बीएस-6 वाहनों की बिक्री होगी। उद्योग के अनुमान के अनुसार बीएस-6 वाहनों की कीमत कम-से-कम 10 प्रतिशत अधिक होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”