इस धनतेरस आप नहीं खरीद पाएंगे कार, इस वजह से डीलर्स ने बंद की बुकिंग

इस धनतेरस पर जिन लोगों ने अपनी फेवरेट कार की एडवांस बुकिंग की हुई है सिर्फ वो ही लोग अपने घर कार लेकर आ पाएंगे। उनके अलावा बाकी लोगों को इस फेस्टिव सीजन कार खरीदने के लिए स्ट्रगल करना पड़ सकता है। जानिए क्यों...

ऑटो न्यूज. इस साल धनतेरस के त्योहार पर कार खरीदना आपके लिए मुश्किल हो सकता है क्योंकि डीलर्स ने दिवाली के दिन की खास डिमांड देखते हुए इंस्टेंट और इमीडिएट बुकिंग बंद कर दी हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो तो करीब 4 लाख लोगों ने धनतेरस के दिन कार बुक की हैं। बात करें नवरात्रि के त्यौहार की तो इस साल 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक करीबन 5 लाख गाड़ियां बेची गई थीं। अब माना जा रहा है कि जिन लोगों ने धनतेरस के मौके पर पहले से ही एडवांस बुकिंग की हुई है सिर्फ उन्हीं लोगों को कार पाने का मौका मिलेगा। वहीं इस वक्त अगर आप अपनी पसंद की कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको करीबन 65 हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा।

बेस्ट सेलिंग कार के लिए बढ़ गया है वेटिंग पीरियड
टाटा मोटर्स और रिनॉल्ट इंडिया के शोरूम ओनर अजय अग्रवाल के मुताबिक ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में हर साल डबल सेल्स हो रही हैं। अजय बताते हैं, 'नवरात्रि हमारे लिए बहुत ही शानदार रही और हमें उम्मीद है कि धनतेरस उससे भी बेहतर रहेगा। डिमांड के चलते इन दिनों शोरूम में बेस्ट सेलिंग कार के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। ऐसे में धनतेरस के लिए किसी भी तरह की इंस्टेंट और इमीडिएट बुकिंग नहीं ली जा रही है।'

Latest Videos

नवंबर तक डिमांड काफी स्ट्रॉन्ग है
अग्रवाल ने आगे कहा, 'नवरात्रि से लेकर धनतेरस तक हमारे पास काम करने के लिए 25 दिनों का वक्त था और हम उम्मीद कर रहे थे कि धनतेरस में हमारे लिए यह अब तक की सबसे बड़ी सेल होगी। उन्होंने कहा, 'नॉर्थ इंडिया में  हमारा मार्केट बड़े पैमाने पर त्योहारों और शादियों के दौरान ही संचालित होता है और सौभाग्य से अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में हम दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे त्योहार भी मनाते हैं, जो उत्तर भारत में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इसके बाद हमारे पास नवंबर में कई मैरिज डेट्स भी अवेलेबल हैं। ऐसे में डिमांड काफी स्ट्रॉन्ग है।'

सीएनजी मॉडल्स भी वेटिंग में हैं
हमारे ग्राहक अपनी कार की डिलीवरी लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने 2-3 महीनों पहले ही बुकिंग कर ली थी। अग्रवाल ने आगे बताया कि टाटा की नेक्सॉन की मांग के कारण, वेटिंग पीरियड बढ़ गया था और कुछ मॉडल्स में इस समस्या का समाधान सप्लाय चेन को बेहतर उपलब्ध करवाकर किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सीएनजी का वेटिंग पीरियड कम है लेकिन इसके लगभग सभी मॉडल वेटिंग में हैं। कुछ कम हैं तो कुछ अधिक हैं। रेनॉल्ट के लोअर मॉडल्स ज्यादा वेटिंग में हैं और हायर मॉडल्स कम वेटिंग में हैं।

इन गाड़ियों पर चल रही इतनी वेटिंग
बता दें कि कार कंपनियां अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के लिए वेटिंग पीरियड अपने शोरूम में लगाती हैं। यहां हम आपको चुनिंदा सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के वेटिंग पीरियड के बारे में बता रहे हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) XUV7OO - 66 से 68 हफ्ते
XUV5OO- 7 से 27 हफ्ते
थार डीजल- 23 से 25 हफ्ते
बोलेरो डीजल- 10 हफ्ते
टाटा नेक्सॉन- 16 से 20 हफ्ते
टाटा पंच- 24 से 26 हफ्ते
निसान मैगनाइट- 10 से 12 हफ्ते
मारूति ब्रेजा- 10 से 12 हफ्ते
- इसके अलावा हाल ही में ग्रैंड विस्टारा और किआ मोटर्स की टॉप सेलिंग कार Seltos और Kia समेत कई गाड़ियां भी लंबी वेटिंग लिस्ट में चल रही हैं।

और पढ़ें...

Diwali Offers: हुंडई की ये 4 कारें खरीदनें पर बचेंगे पूरे 1 लाख रुपए, यहां जानिए कैसे

Diwali Offer: जानिए कैसे मात्र 9 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं 80 Kmph के दमदार माइलेज वाली Hero की Splendor

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर पाएं 80% की छूट, जानिए Flipkart पर 5 दिन तक चलने वाले 'बिग दिवाली सेल' के बारे में

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |