सार
इस त्योहार के सीजन में अगर आप धांसू बाइक पर अच्छे ऑफर पाने का इंतजार कर रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प आपके लिए लेकर आया है एक सुनहरा मौका। इस दीवाली के खास मौके पर आप हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली 80KMPL माइलेज वाली शानदार बाइक स्प्लेंडर को सिर्फ 9 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं। इस खबर में जानिए कैसे...
ऑटो न्यूज. Diwali offer on hero splendor: यूं तो त्योहारों के इस सीजन में गाड़ियों की खरीदारी दशहरा से ही शुरू हो जाती है पर अगर आप अभी तक किसी अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं तो हीरो (Hero) लेकर आया है आपके लिए एक सुनहरा मौका। Hero मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर पहले से ही मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। अब इस दिवाली के सीजन में अगर आप भी कम कीमत में एक धांसू बाइक खरीदना चाहते हैं तो देर मत कीजिए। अब आप हीरो की स्प्लेंडर प्लस को आप मात्र 9 हजार रुपए में घर लेकर जा सकते हैं, जिस पर फाइनेंस का ऑफर दिया जा रहा है। जानिए कैसे...
जमा करें मात्र 2,445 रुपए की मंथली किश्त
अगर आप स्प्लेंडर प्लस को शोरूम से खरीदने का विचार कर रहे हैं तो वहां इसकी शुरुआती कीमत 70,658 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं ऑन रोड इसकी कीमत 85,098 है। पर अगर आप बेस मॉडल की खरीदारी करने के लिए जाते हैं तो आपको सिर्फ 9000 रुपए देने होंगे और आप यह बाइक घर ला सकते हैं। इसके बाद अगले 3 साल तक आप हर महीने 2,445 रुपए की आसान मंथली किस्त जमा कर सकते हैं।
नए कलर में भी हुई लॉन्च
कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इस मोटरसाइकिल को नए कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया है। हालांकि, यह नया रंग विकल्प बहुत पहले पेश किया गया था लेकिन फिर इसे हटा दिया गया और अब यह फिर वापस आ गया है।
दमदार है माइलेज और इंजन भी है खास
बात करें इस बाइक की खूबियों की तो इसका माइलेज दमदार है। हीरो स्प्लेंडर 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसके माइलेज को एआरएआई (ARAI) ने प्रमाणित किया है। वहीं सिंगल सिलेंडर वाली स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड टेक्निक बेस्ड इंजन मौजूद है। यह फोर स्ट्रोक इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ चार स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं।
एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी
इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉन्बिनेशन दिया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है। इसमें एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है।
इन ऑफर्स के बारे में भी जानें...
70 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये 6 शानदार स्कूटर, जानें आपके लिए कौन-सा रहेगा सबसे बेस्ट
सिर्फ 549 रुपए में खरीद सकते हैं 8500 रुपए का मोबाइल, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं खरीदारी