Diwali 2021: फेस्टिवल सीजन में घर लाए टॉप प्रीमियम हैचबैक कार, परफॉर्मेंस और फीचर्स सब दमदार

Diwali 2021: हर एक कार कंपनियां अलग-अलग ऑफर्स कस्टमर के लिए निकाल रही है, कोई फाइनेंस की सुविधा दे रही है, तो कुछ कारों पर आपको 31 अक्टूबर 2021 तक शानदार बेनिफिट मिल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2021 6:36 PM IST

नई दिल्ली। अगर आप प्रीमियम हैचकैब की कारों के शौकिन है और इस दिवाली उन्हें घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छे ऑफर इंतजार कर रहे हैं। ये आप सबको पता होगा कि, देश में अभी मारूति, टोयोटा, ह्युंदई सहित कई कंपनियां प्रीमियम हैचबैक वाले मॉडल ला चुकी हैं। जिनकी कीमत करीबन एक जैसी  ही है। इसलिए आप इन कारों को लेने के लिए विचार कर सकते हैं। 

मारुति सुजुकी बलेनो

Maruti Suzuki Baleno इसमें आपको अच्छा हैचबैक मिलेगा। जिसके बाद आप इसे एक्स-शोरूम कीमत 5.99-9.45 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर Dual VVT Petrol Engine है। पेट्रोल वेरिएंट में कार की माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। कार का स्टाइलिश लुक, इंटीरियर और फीचर्स बजट के मुताबिक खरे उतरते हैं। सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं। मारुति इस कार के लिए आकर्षक दरों पर फाइनेंस की भी सुविधा दे रही है।

Hyundai आई20

Hyundai i20 कार परफॉर्मेंस के मामले में काफी पॉपुलर है। यह कार आपको पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मिल जाएगी। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 691,200 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 10,76,800 रुपये है। कार में 1.2 लीटर और 1 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 U2 डीजल इंजन का ऑप्शन है।

टाटा ऑल्ट्रोज

बेहद पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz आपको काफी पसंद आ सकती है। इस कार को भारत में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.85 - 9.59 लाख रुपये है। यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन है।

टोयोटा ग्लांजा

टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार है Toyota Glanza। इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.34 लाख रुपये हैं। इसका टॉप वेरिएंट 9.45 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर (1197 cc) पेट्रोल इंजन  (66 kW (89.7 PS) @ 6000 rpm) है। इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स भी अच्छे मिलेंगे.

फॉक्सवैगन पोलो

अगर आप फॉक्सवैगन ब्रांड के फैन हैं तो आप इस दिवाली इनकी प्रीमियम हैचबैक Volkswagen Polo भी खरीद सकते हैं। इस कार को 6.16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें 1.0 लीटर MPI और 1.0L TSI इंजन का ऑप्शन है। कार की डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस आपको शानदार एक्सपीरियंस कराएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!