SpiceJet ने 28 नई घरेलू उड़ानों का किया ऐलान, राजस्थान के टूरिस्ट प्लेस पहुंचने के लिए इन शहरों से भरे उड़ान

SpiceJet अपने नए विंटर प्लान के तहत राजस्थान (Rajasthan Tourism) के जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, और जोधपुर के टूरिस्ट प्लेस तक पहुंचने के लिए देश के इन शहरों से 31 अक्टूबर से नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2021 8:53 AM IST / Updated: Oct 25 2021, 02:31 PM IST

ऑटो डेस्क । दिवाली के पहले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) ने रविवार  31 अक्टूबर से देश में 28 नई उड़ानें संचालित किए जाने का ऐलान किया है। स्पाइसजेट  की ये नई उड़ानें उदयपुर को कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई से जोड़ेगी। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर के साथ जैसलमेर, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के साथ जोधपुर और जयपुर के साथ बागडोगरा को ये फ्लाइट जोड़ेगी। स्पाइसजेट  ने अपने आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से भी जोड़ेगी और बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर दो नई उड़ानें मिलेंगी। 

ये भी पढ़ें- Tata punch की आखिर क्यों है इतनी डिमांड, सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग मिली, देखें इसके फीचर और कीमत

SpiceJet अपने नए विंटर प्लान के तहत राजस्थान (Rajasthan Tourism) के जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, और जोधपुर के टूरिस्ट प्लेस तक पहुंचने के लिए देश के चुनिंदा शहरों से 31 अक्टूबर से नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने जा रही है। पर्यटकों को एयरलाइन की तरफ कई सारी सुविधाएं भी उपलब्अध कराई जाएंगी। एयरलाइन अपने बोइंग 737 और Q400 विमानों को इन रूटस पर ऑपरेट करेगी। 

ये भी पढ़ें- देश में बिक्री बंद ! विदेशों में धूम मचा रही ये बाइक्स, कंपिनयों ने लाखों गाड़ियां की एक्सपोर्ट

www.spicejet.com पर टिकटों की बुकिंग शुरू
28 नई उड़ानें को लिए कंपनी ने www.spicejet.com, स्पाइसजेट के मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और ट्रैवल एजेंटों के जरिए से बुकिंग शुरू कर दी है। यात्री ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपनी मनचाही जगह जाने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा कि ठंड की शुरुआत होते ही टूरिस्ट सथलों पर भीड़ जुटना शुरू हो जाती है। हमने देश भर से अपने यात्रियों के लिए राजस्थान के लिए  डायरेक्ट कनेक्टिविटी देने की योजना बनाई है। 

ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुईं Volvo S90, XC60 स्वीडिश लग्जरी कार, शुरुआती कीमत 61.90 लाख रुपये, देखें इसके

नवनिर्मित कुशीनगर हवाई अड्डे से भी जल्द संचालित होंगी उड़ानें
स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से भी कनेक्ट करेगी। बेंगलुरु-पुणे सेक्टर में दो नई उड़ानें जोडी़ जा रही हैं। बता दें कि स्पाइसजेट ने 26 नवंबर 2021 से कुशीनगर को अपने घरेलू उड़ानों में जोड़ने के लिए ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से पहली फ्लाइट कुशीनगर और दिल्ली के बीच संचालित की जाएगी। ये उड़ान 26 नवंबर को शुरू होगी। स्पाइसेजेट 18 दिसंबर 2021 से कुशीनगर को दो और प्रमुख महानगरों- मुंबई और कोलकाता से जोड़ेगी।

 



​​​​​​​ये भी पढ़ें- TVS ने पेश की न्यू लुक में RADEON बाइक, माइलेज ऐसा की नहीं सताएगी पेट्रोल के बढ़ते दाम की चिंता

स्पाइसजेट की नई घरेलू उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है-
* SG 4457 उदयपुर – कोलकाता (2 ,4, 7)
* SG 4456 कोलकाता – उदयपुर (2,4,7)
* SG 469 उदयपुर – बेंगलुरु (1, 3, 5, 7)
* SG 468 बेंगलुरु – उदयपुर (1, 3, 5, 7)
* SG 337 कोलकाता – श्रीनगर (1, 3, 5, 6)
* SG 338 श्रीनगर – कोलकाता (1, 3, 5, 6)
* SG 344 उदयुपर- मुंबई (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
*SG 343 मुंबई- उदयपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 4492 बागडोगरा – जयपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 4493 जयपुर – बागडोगरा (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 4494 बागडोगरा – अहमदाबाद (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 4491 अहमदाबाद – बागडोगरा (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7
* SG 3759 जैसलमेर – जयपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 2975 जयपुर – जैसलमेर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 8441 जैसलमेर – दिल्ली (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 8440 दिल्ली – जैसलमेर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 6278 जोधपुर – दिल्ली (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 6277 दिल्ली – जोधपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 441 जैसलमेर- मुंबई (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 440 मुंबई – जैसलमेर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 350 जोधपुर – मुंबई (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 349 मुंबई – जोधपुर (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)
* SG 531 बेंगलुरु – पुणे (1, 2, 3, 4, 5, 7)
*SG 532 पुणे – बेंगलुरु (1, 2, 3, 4, 5, 7)
* SG 932 जैसलमेर – बेंगलुरु (1, 3, 5, 7)
* SG 931 बेंगलुरु- जैसलमेर (1, 3, 5, 7)
>> SG 962 जोधपुर – बेंगलुरु (2, 4, 6)
>> SG 961 बेंगलुरु – जोधपुर (2, 4, 6)

(1- सोमवार ( MONDAY), 2- मंगलवार (TUESDAY), 3- बुधवार ( WEDNESDAY), 4- गुरुवार (THURSDAY), 5- शुक्रवार ( FRIDAY), 6- शनिवार( SATURDAY), 7- रविवार (SUNDAY)

Share this article
click me!