- Home
- Auto
- Automobile News
- Tata punch की आखिर क्यों है इतनी डिमांड, सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग मिली, देखें इसके फीचर और कीमत
Tata punch की आखिर क्यों है इतनी डिमांड, सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग मिली, देखें इसके फीचर और कीमत
ऑटो डेस्क। देश में कार सेफ्टी के लेकर सरकार लगातार ऑटोमोबाइल कंपनियों को आगाह कर रही है, वहीं कंपनियां भी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही हैं। टाटा की गाड़ियां सेफ्टी के हिसाब से देश में सुरक्षित कारें मानी जाती हैं। इस बार टाटा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। Tata punch कार को सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार रेटिंग मिली है, वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से भी ये कार मानकों पर खरी उतरी है। देखें Tata punch कार के शानदार फीचर और इसकी सेफ्टी टेक्नालॉजी...
- FB
- TW
- Linkdin
टाटा पंच को मिली फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा मोटर्स की नई कार टाटा पंच सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस कार ने एक और उपलब्धि हासिल की है। Tata punch कार को सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार रेटिंग मिली है, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 4 रेटिंग दी गई है। टाटा की यह तीसरी कार की है, जिसे ग्लोबल एजेंसी द्वारा फाइव सेफ्टी रेटिंग दी गई है, इससे पहले टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रोज को यह रेटिंग मिल चुकी है ।
कीचड़ में नहीं फंसेगी कार
टाटा पंच एएमटी वेरियंट में ट्रैक्शन प्रो मोड का फीचर दिया गया है, ये फीचर कीचड़ भरे रास्ते से भी कार को निकाल सकता है। टाटा पंच कार में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, ये 187 एमएम का है। टाटा पंच कार के दरवाजे 90 डिग्री तक ओपेन हो सकते हैं।
टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रोज को भी मिली है फाइव स्टार रेटिंग
ग्लोबल एजेंसी एनकैप (NCAP -New Car Assessment Program) ने कार क्रेसिंग रेटिंग में सेफ्टी पर टाटा पंच को 17 में से 16.45 अंक दिए हैं, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिहाज से इस एसयूवी कार को 49 में से 40.89 प्वाइंट मिले हैं। बता दें कि मेड इन इंडिया कारों में अकेली महिंद्रा XUV 300 है जिसे इस श्रेणी में 4 स्टार रेटिंग मिली थी। वहीं टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रोज को भी फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
टाटा पंच में मिलता है दमदार इंजन
टाटा मोटर्स ने अपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया है, ये 85 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल सिस्टम और फाइव स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। टाटा पंच का ये इंजन Dynapro Technology के साथ आता है, बता दें कि इस तकनीक से इंजन कम ईधन खाता है।
चाइल्ड सेफ्टी में भी 4 स्टार रेटिंग
टाटा ने फेस्टीवल सीजन में टाटा पंच को लॉन्च किया है। ये कार लगातार सुर्खियां बटोर रही है। टाटा मोटर्स कंपनी की टाटा पंच तीसरी एसयूवी कार बन गई है, जिसने ग्लोबल टेस्टिंग रेटिंग में फाइव स्टार हासिल किए हैं। इस कार को चाइल्ड सेफ्टी में भी 4 स्टार रेटिंग मिली है।
5.50 लाख रुपए हो सकती Tata Punch की कीमत
टाटा पंच ने इस शानदार एसयूवी कार की कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है। एक्सपर्ट की मानें तो इस कार की कीमत 5.50 लाख रुपए हो सकती है। यह कार चार वेरियंट XE, XM, XT and XZ में पेश की जाएगी। इस माइक्रो एसयूवी कार में सेप्स भी ज्यादा मिलेगा। यह कार सेवन कलर्स में उपलब्ध होगी। टाटा पंच कार को 21 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है।