- Home
- Auto
- Automobile News
- देश में बिक्री बंद ! विदेशों में धूम मचा रही ये बाइक्स, कंपिनयों ने लाखों गाड़ियां की एक्सपोर्ट
देश में बिक्री बंद ! विदेशों में धूम मचा रही ये बाइक्स, कंपिनयों ने लाखों गाड़ियां की एक्सपोर्ट
ऑटो डेस्क । देश में महंगी बाइक की बाजार लगातार बढ़ रहा है। भारतीय बाजारों में होंडा, यामाहा, की धूम मची हुई है, Hero Motocorp तो सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी का तमगा हासिल करती रही है। वहीं Royal Enfield की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस मोटर साइकिल की साल में तीन बार कीमतों में इजाफा हुआ है बावजूद इसकी सेल बढ़ती जा रही है। वहीं जो जानकारी हम आपको देने वाले हैं, उससे आप चौंक जाएंगे। देश में विदेशी बाइक्स का क्रेज बढ़ रहा है, वहीं विदेशों में Bajaj और TVS की बाइक की जबरदस्त डिमांड है, देखें बीते दो सालों में इन कंपनियों ने अपनी कितनी बाइक विदेशी मार्केट में Sale की हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Bajaj और TVS की बाइक की जा रही विदेशों में पसंद
Bajaj और TVS की बाइक्स जमकर एक्सपोर्ट की जा रही हैं। सबसे ज्यादा खरीदी जा रही हैं। इस साल अगस्त तक के महीने के आंकड़ों के मुताबिक भारत से कुल 3,70,822 दोपहिया वाहन एक्सपोर्ट किए हैं, जो बीते साल इसी महीने के मुकाबले 37.33 फीसदी अधिक हैं। इस सूची में Bajaj Boxer सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई है। बता दें कि बजाज बॉक्सर अपने सेगमेंट में बहुत कम कीमतों में बाजार में लॉन्च की गई थी, कंपनी ने भारत में इस बाइक को डिलेवरी 2011-12 में बंद कर दी थी।
Bajaj Boxer की 1 लाख से ज्यादा ज्यादा बाइक एक्सपोर्ट
बजाज बॉक्सर विदेशों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। अगस्त 2021 में Bajaj Boxer की कुल 1,05,594 इकाई निर्यात की गई हैं। बीते साल अगस्त में इसकी 96,242 इकाई एक्सपोर्ट की गई थी। इस बाइक ने निर्यात में 9.72% की ग्रोथ दर्ज की है। बता दें कि इस अकेली बाइक की कुल एक्सपोर्ट में भागीदारी 28.48% रही है।
TVS Star City 125 की जमकर हुई बिक्री
इस सूची में दूसरे नंबर पर TVS Star City 125 बाइक है। इस साल अगस्त महीने में इसकी 68,860 यूनिट्स निर्यात की गई हैं। बीते साल अगस्त में निर्यात की गई 42,400 इकाई की तुलना में इसकी वार्षिक बढ़त 62.41 प्रतिशत है।
बजाज पल्सर ने दिखाया विदेशों में दम
इस सूची में तीसरे स्थान पर बजाज पल्सर है, बजाज पल्सर की अगस्त में 34,243 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई हैं। बीते साल अगस्त में एक्सपोर्ट की गई 28,628 यूनिट्स की तुलना में इसकी वार्षिक बढ़त 19.61 फीसदी रही है।
Bajaj City चौथे स्थान पर
निर्यात की जाने वाली गाड़ियों में बजाज सीटी चौथे स्थान पर है, इस बाइक ने वार्षिक ग्रोथ में 121 फीसदी का इजाफा किया है। अगस्त 2021 में बजाज सीटी की 17,670 इकाई निर्यात की गई हैं। बीते साल अगस्त में इसकी 7,968 यूनिट्स निर्यात की गई थी।
TVS Apache, ने भी दर्ज की बढ़त
TVS Apache अगस्त में 14,161 यूनिट्स के साथ निर्यात में 5वें स्थान पर रही है। बीते साल अगस्त में एक्सपोर्ट की गई 6,610 इकाई निर्यात कीगई थी, इसकी वार्षिक बढ़त 114.24 फीसदी है।