आ रही है Duke की नई शानदार बाइक 2021 KTM 125, शुरू हो गई प्री-बुकिंग

पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक KTM 125 Duke का अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही कस्टमर्स के लिए एवेलेबल होने वाला है। 2021 KTM 125 Duke बाइक को एक डीलरशिप पर देखा गया है। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।

ऑटो डेस्क। पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक KTM 125 Duke का अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही कस्टमर्स के लिए एवेलेबल होने वाला है। 2021 KTM 125 Duke बाइक को एक डीलरशिप पर देखा गया है। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 2021 की शुरुआत में मार्केट में उतार देगी। बाइक का अपग्रेडेड वर्जन पहले के मॉडल से मिलता-जुलता नजर आ रहा है। बता दें कि 125 Duke स्पोर्ट्स को सबसे पहले 2012 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से इसके कई अपग्रेडेड वर्जन आ चुके हैं।

चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू हुई प्री-बुकिंग
चुनिंदा डीलरशिप पर 2021 KTM 125 Duke की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कस्टमर्स 5000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर यह बाइक बुक करा सकते हैं। 2021 KTM 125 Duke दिखने में 200 Duke जैसी लगती है। इसे कंपनी इस साल नई स्टाइलिंग के साथ लेकर आई थी। बाइक में नए हेडलैंप डिजाइन के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के अलावा नए डिजाइन का फ्यूल टैंक एक्सटेंशन दिया गया है। इसमें नए टेल पैनल्स भी हैं।

Latest Videos

फ्यूल टैंक कैपिसिटी
नए अपग्रेड के बाद 2021 KTM 125 Duke की फ्यूल टैंक कैपिसिटी बढ़कर 13.4 लीटर हो गई है। मौजूदा मॉडल में यह 10.5 लीटर थी। इससे अब मोटरसाइकिल की रेंज भी बेहतर हो जाएगी। नए अपग्रेड के साथ मोटरसाइकल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी। ऐसा ही यूनिट 200 और 250 Duke में भी देखने को मिल चुका है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। इसमें अलॉय व्हील्स, हैंडलबार और सस्पेंशन सेटअप पुराने मॉडल्स जैसे ही दिए जाएंगे।

कितनी हो सकती है कीमत
इस बाइक में पावरट्रेन इस साल के अपग्रेडेड BS6 कम्प्लायंस मॉडल जैसा ही रहेगा। 124cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन में 14.3bhp पावर और 12Nm का पीक टॉर्क जनरेट होगा। इसके साथ 2021 KTM 125 Duke में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इस मोटरसाइकिल में सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड्स के हिसाब से मिलेगा। मौजूदा मॉडल की तरह ही इसके फ्रंट और रियर, दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक सिस्टम होगा। इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.5 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा