महिलाओं के हाथों में होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाना की कमान, ये कंपनी कर रही 10 हजार फीमेल वर्कर की भर्ती

Ola ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किए हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन पूरी तरह से  महिलाओं के हाथों में होगा। ओला इसके लिए 10 हजार फीमेल वर्कर की भर्ती करेगी । Ola S1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये, Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है।

ऑटो डेस्क।  देश में ओला ने बहुत तेजी से कारोबार बढ़ाया है। कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं कंपनी नए-नए इनोवेटिव आइडिया लेकर आ रही है। वहीं ओला अब नौकरी देने के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ाने की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। ओला अब अपने इलेक्ट्रिक मोपेड कारखाने की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में देने जा रहा है।   

10 हजार फीमेल वर्कर की होगी भर्ती
Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, 'आज मुझे यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि ओला फ्यूचर फैक्ट्री पूरी तरह से महिलाओं के द्वारा संचालित की जाएगी। हमने इस वर्कफोर्स की पहली खेप का इसी हफ्ते स्वागत किया है और पूरी क्षमता से शुरू होने पर इस कारखाने में 10,000 महिलाएं होंगी। मैं ओला वुमन ओनली फैक्ट्री और दुनिया के ऐसे पहले कारखाने का ऐलान करने में गर्व महसूस कर रहा हूं.'। 

Latest Videos

Aatmanirbhar Bharat requires Aatmanirbhar women!

Proud to share that the Ola Futurefactory will be run ENTIRELY by women, 10,000+ at full scale! It’ll be the largest all-women factory in the world!!🙂

Met our first batch, inspiring to see their passion!https://t.co/ukO7aYI5Hh pic.twitter.com/7WSNmflKsd

भाविश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने महिला कर्मियों को मैन्युफैक्चरिंग स्किल्स के मुख्य क्षेत्रों में ट्रेनिंग और अतिरिक्त स्किल्स प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश किया है और वे ओला फ्यूचरफैक्ट्री में निर्मित हर वाहन के पूरे उत्पादन के लिए जिम्मेदार होंगी।

 Ola की  इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
बता दें कि   Ola ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किए हैं।  इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है। इन वाहनों  की बिक्री 15 सितंबर 2021 को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिन कस्टमर्स ने  499 रुपये में इसे पहले बुक कराया है, इसकी बिक्री करते समय ऐसे कस्टमर को प्राथमिकता दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result