Tesla ने लॉन्च किया सेमी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्जिंग के बाद 805 किमी दौड़ेगा

अमेरिका में हुए एक इवेंट के दौरान इस ट्रक को लॉन्च करते हुए एलन मस्क ने कहा, 'इसे चलाते वक्त आपको महसूस होगा कि यह कोई भविष्य से आई हुई चीज है। ये एक बीस्ट की तरह है पर असल में यह एक सामान्य कार चलाने जैसा ही आसान है।

Akash Khare | Published : Dec 2, 2022 10:51 AM IST / Updated: Dec 02 2022, 04:23 PM IST

ऑटो न्यूज. Tesla delivers first Semi electric truck: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने अपने पहले हैवी ड्यूटी ऑल-इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक की डिलिवरी शुरू कर दी है। अब कंपनी अपने इस कमर्शियल सेक्शन को भुनाने और इसे अपने ईवी ऑप्शन के साथ बदलने की सोच रही है। अमेरिका में हुए एक इवेंट के दौरान इस ट्रक को लॉन्च करते हुए एलन मस्क ने कहा, 'इसे चलाते वक्त आपको महसूस होगा कि यह कोई भविष्य से आई हुई चीज है। ये एक बीस्ट की तरह है पर असल में यह एक सामान्य कार चलाने जैसा ही आसान है।' बहरहाल, कंपनी ने इस ट्रक को लॉन्च तो कर दिया है पर अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

3 गुना शक्तिशाली होने का दावा
कंपनी का दावा है कि ये ट्रक सड़क पर मौजूद किसी भी डीजल ट्रक की तुलना में 3 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक 20 सेकंड में 0-60mph (97 km/hr) की स्पीड पकड़ लेता है। वहीं इसकी बैटरी रेंज 500 मील (करीब 805 किलोमीटर) है।  करीबन 1.21 करोड़ रुपए कीमत से शुरू होने वाले इस ट्रक को टेस्ला ने 2019 में लॉन्च करने की प्लानिंग की गई थी, लेकिन उस वक्त बैटरी प्रोडक्शन की कमी होने के चलते इसकी डिलीवरी का वक्त बढ़ा दिया गया था। इसके अलावा देरी का एक बड़ा कारण कोरोना महामारी भी थी।

जानिए इस ट्रक के धांसू फीचर्स
- इस नए ट्रक में चलते-फिरते ट्रक की बैटरी को रिचार्ज करने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
- इस ट्रक में बेहतर विजिबिलिटी के लिए यूनीक सेंट्रल सिटिंग दी गई है। 
- कंपनी का दावा है कि यह नया सेमी-ट्रक डीजल ट्रक की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा पावरफुल है। 
- यह ट्रक एक बार चार्ज करने पर 500 मील से अधिक की यात्रा पूरी करेगा।
- दोनों तरफ एक बड़ी स्क्रीन के साथ, कपहोल्डर्स और एक वायरलेस फोन चार्जर के साथ दाईं ओर एक कंसोल दिया है। 
- पूरी तरह से लोड होने के बावजूद भी यह सिर्फ 20 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे (97 किमी / घंटा) की स्पीड पकड़ सकता है।
- कंपनी का दावा है कि दुर्घटना के मामले में ऑल-इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर रोलओवर रिस्क और केबिन इंट्रूशन दोनों को कम करता है।

पेप्सी को ऑर्डर के 5 साल बाद मिला ट्रक
कंपनी के CEO एलन मस्क ने अमेरिका में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में कंपनी का पहला ट्रक सॉफ्ट-ड्रिंक कंपनी पेप्सी को डिलीवर किया। पेप्सी ने आज से करीबन 5 साल पहले ही दिसंबर 2017 में ही टेस्ला को 100 ट्रकों का ऑर्डर दे दिया था। बता दें कि 2017 में ही टेस्ला ने पहली बार एक इवेंट में अपने इस ट्रक को रिवील किया था। 

बिना रीचार्ज पूरी की 500 मील की यात्रा
इस मौके पर मस्क ने यह भी बताया कि हाल ही में कंपनी के 8 सेमी-ट्रकों में से एक ने 81,000 पाउंड (36.74 टन) कार्गो के साथ 500 मील की यात्रा पूरी की थी। मस्क के मुताबिक इस पूरी यात्रा के दौरान बैटरी को दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी।

और पढ़ें...
Neuralink: सिर्फ सोचकर ही चला सकेंगे मोबइल या कंप्यूटर, 6 महीने बाद इंसानी दिमाग में चिप फिट करेंगे Elon Musk

अब Royal Enfield भी लेकर आएगी Electric Bike, कंपनी दे सकती है इसे Himalayan लुक

Xiaomi ने मार्केट में लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कार्फ, कम कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ पाएं ठंड से निजात

Read more Articles on
Share this article
click me!