वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी महीने में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 32,476 इकाइयों पर आ गयी कंपनी ने एक बयान में रविवार को इसकी जानकारी दी
नई दिल्ली: वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी महीने में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 32,476 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में रविवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल फरवरी महीने में 56,005 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 42 प्रतिशत गिरकर पिछले साल की 52,915 इकाइयों की तुलना में 30,637 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान निर्यात भी पिछले साल की 3,090 इकाइयों की तुलना में 40 प्रतिशत गिरकर 1,839 इकाइयों पर आ गयी।
वाहन श्रेणी में फरवरी 2020 में 10,938 वाहनों की बिक्री
कंपनी ने यूटिलिटी वाहनों, कारों और वैन समेत यात्री वाहन श्रेणी में फरवरी 2020 में 10,938 वाहनों की बिक्री की। यह फरवरी 2019 में इस श्रेणी में बिके 26,109 वाहनों की तुलना में 58 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 21,154 इकाइयों से 25 प्रतिशत गिरकर 15,856 इकाइयों पर आ गयी।
मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों के खंड में भी बिक्री 686 इकाइयों की तुलना में कम होकर 436 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी के प्रमुख (बिक्री एवं विपणन, वाहन खंड) विजय राम नाकरा ने कहा, ‘‘भारत स्टेज-4 वाहनों के उत्पादन में फरवरी महीने में हमारी योजना के अनुसार कमी आयी। हालांकि चीन से कल-पुर्जों की आपूर्ति बाधित होने से भारत स्टेज-6 वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है।’’
इसका असर भंडार पर पड़ा है और अभी डीलरों के पास महज 10 दिन के योग्य वाहनों का भंडार रह गया है। उन्होंने कहा कि मार्च में परिस्थितियां सामान्य होने से पहले कुछ सप्ताह तक कल-पुर्जों की आपूर्ति को लेकर चुनौतियां बनी रहने का अनुमान है।
मारुति की वाहन बिक्री फरवरी में एक प्रतिशत घटा
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की फरवरी में बिक्री 1.1 प्रतिशत घटकर 1,47,110 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,48,682 वाहन बेचे थे। मारुति ने रविवार को जारी बयान में कहा कि फरवरी, 2020 में उसकी घरेलू बिक्री 1.6 प्रतिशत घटकर 1,36,849 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,39,100 इकाई रही थी।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों...आल्टो और वैगन आर की बिक्री 11.1 प्रतिशत बढ़कर 27,499 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,751 इकाई थी। वहीं कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 3.9 प्रतिशत घटकर 69,828 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 72,678 इकाई रही थी।
मध्यम वाहन खंड में कंपनी की सियाज कार की बिक्री घटकर 2,544 इकाई रही, जो फरवरी, 2019 में 3,084 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़कर 22,604 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,834 इकाई रही थी।
फरवरी में कंपनी का निर्यात 7.1 प्रतिशत बढ़कर 10,261 इकाई पर पहुंच गया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 9,582 वाहनों का निर्यात किया था।
हुंदई की बिक्री फरवरी में 10 प्रतिशत गिरी
हुंदई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने रविवार को कहा कि फरवरी में उसकी बिक्री में 10.3 प्रतिशत की गिरावट हुई और इस दौरान उसने 48,910 गाड़ियां बेचीं। एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 54,518 गाड़ियां बेची थीं।
बयान में कहा गया कि इस दौरान उनकी घरेलू बिक्री में 7.2 प्रतिशत की कमी हुई और यह फरवरी 2019 की 43,110 इकाइयों मुकाबले घटकर 40,010 इकाई रह गई। इसी तरह कंपनी के निर्यात में 22 प्रतिशत की कमी हुई और यह एक साल पहले की 11,408 इकाइयों के मुकाबले घटकर 8,900 इकाई रह गई।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)