होंडा मोटरसाइकिल ने वापस मंगाई BS-6 एक्टिवा 125 की कुछ यूनिट्स

Published : Feb 28, 2020, 09:11 PM IST
होंडा मोटरसाइकिल ने वापस मंगाई BS-6 एक्टिवा 125 की कुछ यूनिट्स

सार

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसाआई) बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप वाली एक्टिवा 125 स्कूटर की कुछ इकाइयां वापस मंगा रही है

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसाआई) बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप वाली एक्टिवा 125 स्कूटर की कुछ इकाइयां वापस मंगा रही है। कूलिंग फैन कवर और तेल गेज बदलने को लेकर कंपनी यह स्कूटर वापस मंगा रही है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार उत्पाद गुणवत्ता और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए होंडा अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप इन वाहनों के कूलिंग फैन कवर और तेल गेज बदलेगी।

एचएमएसआई ने ग्राहकों से अपने वाहन कंपनी के डीलरों के पास ले जाने का आग्रह किया है। वापस बुलाए गए इन वाहनों में यह सुधार बिना कोई शुल्क लिये किया जाएगा।

 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम