New Year 2021: Ford ने पॉपुलर कार EcoSport के दाम 39 हजार रुपए तक घटाए, जानें नई कीमत

नए साल पर जहां ज्यादातर ऑटो कंपनियां अपने व्हीकल्स की कीमत में बढ़ोत्तरी कर रही हैं, फोर्ड (Ford) ने अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) इकोस्पोर्ट (EcoSport) के दाम में 39 हजार रुपए तक की कमी की है।
 

ऑटो डेस्क। नए साल पर जहां ज्यादातर ऑटो कंपनियां अपने व्हीकल्स की कीमत में बढ़ोत्तरी कर रही हैं, फोर्ड (Ford) ने अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) इकोस्पोर्ट (EcoSport) के दाम में 39 हजार रुपए तक की कमी की है। नए साल के मौके पर फोर्ड इंडिया (Ford India) ने EcoSport के कई वेरियंट्स पर डिस्काउंट की घोषणा की है। ऐसे में, फोर्ड की कार खरीदने का यह बेहतरीन मौका है। कंपनी ने अपनी कुछ कारों की कीमत 39 हजार रुपए तक घटा दी है, जबकि बाकी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं।

कितनी है कीमत
फोर्ड इंडिया (Ford India) ने कस्टमर्स के लिए 2021 Ford EcoSport की रेंज पेश की है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है। जल्द ही इकोस्पोर्ट (EcoSport) का Titanium+ वेरियंट आने वाला है। यह और भी शानदार और जबरदस्त फीचर्स से लैस है। फिलहाल, कंपनी Ford EcoSport के Titanium+ ऑटोमैटिक वेरियंट पर 39,000 रुपए की छूट दे रही है। इकोस्पोर्ट के इस वेरियंट की कीमत 11.19 लाख रुपए से लेकर 11.58 लाख रुपए तक है।

Latest Videos

पेट्रोल वेरियंट्स में की कितनी कटौती
फोर्ड इंडिया (Ford India) ने अपनी शानदार एसयूवी EcoSport Ambiente MT petrol वेरियंट के दाम में 20 हजार रुपए की कमी की है। इसके बाद इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपए हो गई है। वहीं, EcoSport Trend MT petrol वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 8.64 लाख रुपए हो गई है।

इस वेरियंट के दाम 24 हजार घटे
कंपनी ने Ford EcoSport MT petrol वेरियंट के दाम 24 हजार रुपए की कमी की है। इसके बाद इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपए हो गई है। वहीं, Titaniun MT पेट्रोल वेरियंट के दाम 1 हजार रुपए बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 9.79 लाख रुपए हो गई है। पेट्रोल वेरियंट में इकोस्पोर्ट के Titanium AT, Titanium+ MT और Thunder MT वेरियंट की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

डीजल वेरियंट के दाम कितने घटे
फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) के डीजल इंजन में Trend MT वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपए की कमा की गई है। इसके बाद इसकी कीमत 9.14 लाख रुपए हो गई है। वहीं, Sport MT वेरियंट के दाम 24 हजार रुपए कम किए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 11.49 लाख रुपए हो गई है। बता दें कि जल्द ही भारत में नेक्स्ट जनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट लॉन्च होने वाली है। यह बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। फिलहाल, भारत में दाम कम  किए जाने के बाद फोर्ड इकोस्पोर्ट के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7.99 लाख रुपए और डीजल वेरियंट की कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू हो रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program