Hero Cycles ने लिया कड़ा फैसला, रद्द किए चीन के 900 करोड़ के ऑर्डर

भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के दौरान चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच हीरो साइकिल कंपनी ने एक कड़ा फैसला लिया है। पंजाब के लुधियाना स्थित इस कंपनी ने चीन के साथ 900 करोड़ रुपए के व्यापार को रद्द कर दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 11:17 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 03:54 PM IST

ऑटो डेस्क। भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के दौरान चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच हीरो साइकिल कंपनी ने एक कड़ा फैसला लिया है। पंजाब के लुधियाना स्थित इस कंपनी ने चीन के साथ 900 करोड़ रुपए के व्यापार को रद्द कर दिया है। यह बिजनेस डील हीरो साइकिल ने चीनी कंपनियों के साथ की थी। बता दें कि इसके पहले हीरो साइकिल ने कोरानावाइरस महामारी से निपटने के लिए भी 100 करोड़ रुपए भारत सरकार को दिए थे। हीरो साइकिल आने वाले 3 महीने के दौरान चीन के साथ 900 करोड़ रुपए का व्यापार करने वाली थी। लुधियाना में काफी तादाद में साइकिल के पार्ट्स बनाने वाली छोटी कंपनियां हैं, जिनकी मदद के लिए हीरो साइकिल आगे बढ़ कर आई है। हीरो साइकिल छोटी कंपनियों को मर्ज करने का ऑफर दे रही है। 

क्या कहा हीरो साइकिल के एमडी ने
हीरो साइकिल के एमडी और डायरेक्टर पंकज मुंजाल का कहना है कि कंपनी ने चीन का बहिष्कार करने के लिए वहां की कंपनियों के साथ व्यापार बंद करने का फैसला किया है। अब कंपनी दूसरे देशों के साथ व्यापार की संभावनाएं तलाश रही है। इसमें जर्मनी का नाम मुख्य तौर पर सामने आ रहा है। बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान जहां तमाम कंपनियों का काम-काज लगभग बंद हो गया था, हीरो साइकिल उस वक्त भी बढ़ रही थी।

Latest Videos

कंपनी जर्मनी में लगाएगी प्लांट
हीरो साइकिल के एमडी मुंजाल ने कहा कि कंपनी जर्मनी में अपना प्लांट लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों साइकिल की मांग मार्केट में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी में छोटी कंपनियों का काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करने के लिए हीरो साइकिल तैयार है। लुधियाना में बनने वाली साइकिल वैली क साथ हीरो साइकिल ग्लोबल लीडर के तौर पर उभर कर सामने आएगा। मुंजाल ने कहा कि चीन के सामान का बायकॉट आसानी से किया जा सकता है। यहां सब कुछ बनाया जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech