खरीदने के पूरे पैसे नहीं हैं तो किराए पर ड्राइव करें मनपसंद कार, Maruti Suzuki ने शुरू की सर्विस

ग्राहकों को कार खरीदना नहीं पड़ेगा, बल्कि उसका किराया चुकाना पड़ेगा। सर्विस पर शर्तें होंगी और अंतिम मालिकाना हक कंपनी का होगा। हुंडई ने ये स्कीम पिछले साल ही शुरू हुई थी। 
 

ऑटो डेस्क। कई बार लोग ज्यादा बचत न होने और बजट की वजह से कार खरीदने से हिचकिचाते हैं। मगर अब ऑटो मार्केट में एक ऐसी स्कीम आ गई है जो ऐसे ग्राहकों के काम आ सकती है। स्कीम के तहत एक निश्चित अवधि के लिए कार को लीज पर लेकर चलाया जा सकता है। 

अब देश की दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया ने भी लीज पर कार देने की सर्विस शुरू कर दी है। इसे "मारुति सुजुकी सब्सक्राइब" ब्रांड से पेश किया गया है। इसमें ग्राहकों को कार खरीदना नहीं पड़ेगा, बल्कि उसका किराया चुकाना पड़ेगा। सर्विस पर शर्तें होंगी और अंतिम मालिकाना हक कंपनी का होगा। हुंडई ने ये स्कीम पिछले साल ही शुरू हुई थी। 

Latest Videos

किस शहर में शुरू हुई स्कीम 
स्कीम के तहत कोई भी ग्राहक एक निश्चित अवधि के लिए लीज पर गाड़ी ले सकता है। इस्तेमाल की अवधि के लिए ग्राहक को किराया चुकाना होगा। इस सर्विस को फिलहाल मारुति ने गुरुग्राम और बेंगलुरू में शुरू किया है। कंपनी ने इस स्कीम के लिए ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के साथ करार किया है। स्कीम के तहत कंपनी स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा को मारुति सुजुकी एरेना के जरिए लीज पर देगी। जबकि बलेनो, सियाज और XL6 को नेक्सा के जरिए देगी।

हुंडई पहले ही शुरू कर चुकी है स्कीम 
हुंडई ने पिछले साल इसी तरह की सेवा शुरू की थी। कंपनी ने देश के छह शहरों में सेल्फ ड्राइव कार शेयरिंग कंपनी रेव के साथ इसे शुरू किया था। एमजी मोटर और जर्मनी की फॉक्सवैगन ने भी इस साल मई से बीएस-6 कारों को लीज पर कारों को देने की योजना शुरू की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!