50 हजार रुपए से कम में मिल रही हैं ये BS6 बाइक्स, इन कंपनियों ने बाजार में उतारे हैं अपने मॉडल

कोरोना वायरस के इस संकट भरे समय में सुरक्षा के लिहाज से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी वाहनों से ही चलना ज्यादा बढ़िया समझ रहे हैं। इसे देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियों ने भी कम कीमत की बाइक्स बाजार में उतारी हैं, ताकि कम बजट वाले लोग भी बाइक खरीद सकें। 

ऑटो डेस्क। कोरोना वायरस के इस संकट भरे समय में सुरक्षा के लिहाज से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी वाहनों से ही चलना ज्यादा बढ़िया समझ रहे हैं। इसे देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियों ने भी कम कीमत की बाइक्स बाजार में उतारी हैं, ताकि कम बजट वाले लोग भी बाइक खरीद सकें। अब ज्यादातर टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी बाइक्स के सभी मॉडल् को BS6 कम्प्लायंट बना दिया है। इससे इनकी कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन अभी भी कुछ मॉडल्स ऐसे हैं, जो आम आदमी के बजट में आ सकते हैं। मार्केट में 50 हजार रुपए से कम की कीमत की कई बाइक एवेलेबल है। इनमें हीरो मोटोकॉर्प और बजाज के 4 मॉडल मौजूद हैं। 

हीरो एचएफ डीलक्स BSVI
इस बााइक की एक्स शोरूम कीमत 46,800 रुपए से लेकर 58 हजार रुपए तक है। इसमें 97.2cc एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

Latest Videos

बजाज CT 100
यह बाइक दो वेरियंट में एवेलेबल है। एक ES ALLOY और  दूसरा KS ALLOY।  केएस अलॉय वेरियंट की कीमत 42,790 रुपए है, वहीं ईएस अलॉय वेरियंट की कीमत 50,470 रुपए है। इन बाइक्स में 102cc,4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 8.6hp पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स है।

बजाज प्लाटिना
बजाज PLATINA 100 बाइक केएस अलॉय और ईएस अलॉय, दो वेरियंट में आती है। केएस अलॉय वेरियंट की कीमत 49261 रुपए है, वहीं ईएस अलॉय वेरियंट की कीमत 55546 रुपए है। प्लाटिना 100 में 102cc, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 90 kmph है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो