Bajaj Chetak को टक्कर देने जल्द आ रहा है Hero eMaestro, एक बार चार्ज करने पर 85 km तक कर सकेंगे सैर

हीरो मोटोकॉर्प ने 2020 Hero World के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोटोटाइप पेश किया है। इसे eMaestro Pro कॉन्सेप्ट के तहत पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें Maestro Edge जैसा लुक दिया है। 

ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने 2020 Hero World के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोटोटाइप पेश किया है। इसे eMaestro Pro कॉन्सेप्ट के तहत पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें Maestro Edge जैसा लुक दिया है। इसमें बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। बतादें कि कंपनी इस स्कूटर की टेस्टिंग अंतिम चरण में कर रही है। कंपनी भारत में इसे जल्द लॉन्च करने वाली है।

Maestro Edge की तरह ही दिखता है eMaestro
स्कूटर में व्हाइट पेंटजॉब के साथ कॉपर कलर्ड व्हील्स, फॉर्क्स और ट्रांसमिशन कवर दिया है। अगर आप इस स्कूटर को एक नजर में देखेगें तो यह आपको Maestro Edge की तरह ही दिखेगा। eMaestro में एक LED हेडलैंप और कीलेस इग्निशन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल के बजाय एक फुल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। सबसे बड़ी बात है कि Hero बैंगलोर स्थित इलेक्ट्रिक स्टार्टअप एथर एनर्जी में एक बड़ी हिस्सेदारी का मालिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि eMaestro में Ather 450X की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Latest Videos

Bajaj Chetak और TVS iQube से होगा मुकाबला
हालांकि Hero ने इलेक्ट्रिक मोटर या बैटरी पैक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह इसमें भी पावरफुल मैग्नेट मोटर और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट लीथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ई वाहन के जानकारों की माने तो eMaestro सिंगल चार्ज में 85 km की रेंज तक जा सकती है। बतादें कि इस समय भारत में कई कंपनिया ई वाहन पर काम कर रही है। लेकिन Hero eMaestro का मुकाबला Bajaj Chetak और TVS iQube से होगा। हाल ही में Bajaj ने अपना पहला फुली इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक बाजार में उतारा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM