Bike लेने का है प्लान तो 7 दिन में खरीद लें, 1 जुलाई से महंगी हो जाएगी हीरो की ये दमदार बाइक्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने वाली है। ऐसे में अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इसे 30 जून ले पहले खरीद लें। 1 जुलाई 2021 हीरो की बाइकों की कीमत 3 हजार तक बढ़ने वाली है। 

ऑटो डेस्क: भारत में आज भी कार से ज्यादा लोग बाइक (Bike) से ही चलना पसंद करते हैं, क्योंकि ये सस्ती होने के साथ ही ट्राफिक से समय भी बचाती है। वैसे तो भारत में दोपहिया वाहनों की कई कंपनियां हैं। लेकिन इनमें हीरो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि ये गाड़ियां दमदार माइलेज के साथ ही किफायती भी होती है। लेकिन 1 जुलाई 2021 से दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने वाली है। ऐसे में अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इसे 30 जून ले पहले खरीद लें। 

इस वजह से बढ़ाई जा रही कीमत
हीरो कंपनी का कहना है कि कच्चे माल और वस्तुओं की कीमतों में लगातार हो रही बढोत्तरी के कारण आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि, वह लगातार ड्राइव कॉस्ट सेविंग प्रोग्राम को चालू रखेगा जिससे बढ़ी कीमतों का ग्राहकों पर कोई असर न हो। बता दें कि हीरो कंपनी की मई 2021की मासिक बिक्री में 50.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी। कंपनी का कहना है कि अगस्त 2021 में मांग में बढ़त देखने को मिल सकती है। 

Latest Videos

2500-3000 हजार तक बढेंगे दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि उसके दोपहिया मॉडल की कीमतों में 1 जुलाई, 2021 से 3,000 रुपये तक की बढोत्तरी की जाएगी। हालांकि, किस बाइक पर कितना दाम बढ़ेगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। उदाहरण के तौर पर  हीरो स्प्लेंडर+ की शुरुआती कीमत 62,535 रुपये है, जुलाई में इसके दाम बढ़ने के बाद ये 65,535 रुपये तक हो जाएगी। इसी तरह अन्य बाइकों के रेट भी बढ़ाए जाएंगे। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल 2021 में अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 2,500 तक की बढ़ोतरी की थी। ऐसे में अगर आप बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है, तो 30 जून से पहले इसे बुक कर लें। 

ये भी पढ़ें- Honda Activa पर मिल रहा धांसू ऑफर, आज ही कर लें बुक और पाए 3500 रु. का कैशबैक

महंगी होने वाली हैं इस कंपनी की कार, 9 दिनों में कर ले खरीददारी, मिलेगा डिस्काउंट

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts