सार
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा- कस्टमर को सूचित किया जाता है कि पिछले कुछ सालों से इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी से कीमतें प्रभावित हो रही हैं। कपंनी अलग-अलग कीमत तय करेगी।
ऑटो डेस्क. अगर आप मारुति सुजुकी की गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करिए क्योंकि मारुति सुजुकी के कार महंगी होना जा रहा है। जुलाई में कंपनी अपनी गाड़ी की कीमत बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि ग्राहकों पर कुछ अतिरिक्त कीमतें डाली जा सकती हैं। कंपनी अपने नए कीमत की घोषणा अगले महीने से करने वाली है।
इसे भी पढ़ें- हर रोज सिर्फ 49 रुपये देकर घर ले जाए TVS का ये शानदार स्कूटर, 6 महीने तक नहीं चुकानी होगी 1 भी EMI
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा- कस्टमर को सूचित किया जाता है कि पिछले कुछ सालों से इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी से कीमतें प्रभावित हो रही हैं। कपंनी अलग-अलग कीमत तय करेगी।
बढ़ रहा प्रोडेक्शन
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों और लगी पाबंदियों के कारण कंपनी ने प्रोडक्शन को बंद कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर स्थिति सामान्य होने पर चीजें वापस से पटरी पर आने लगी हैं। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कंपनी ने अपना प्रोडेक्शन शुरू कर दिया है।
अभी खरीदने में डिस्काउंट
मारुति सुजुकी इस महीने अपने कारों पर डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक कंपनी के नेक्सा डीलरशिप की कारों पर 41 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें Baleno, Ignis, XL6, S-Cross और Ciaz जैसी कारोंका नाम शामिल है।