इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में धमाल मचाने जा रहा है हीरो मोटर्स, जानें क्या है कंपनी का नया प्लान

Published : Sep 02, 2020, 07:48 PM IST
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में धमाल मचाने जा रहा है हीरो मोटर्स, जानें क्या है कंपनी का नया प्लान

सार

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हीरो इलक्ट्रिक मोटर्स और ईवी मोटर्स इंडिया अब साझेदारी करने जा रहे हैं। इस साझेदारी के तहत ईवी मोटर्स इंडिया हीरो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएगी

ऑटो डेस्क.  देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हीरो इलक्ट्रिक मोटर्स और ईवी मोटर्स इंडिया अब साझेदारी करने जा रहे हैं। इस साझेदारी के तहत ईवी मोटर्स इंडिया हीरो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएगी। बता दें, इस योजना के तहत अगले 12 महीनों में कई शहरों में लगभग 10,000 ई-बाइक के पायलट प्रोजेक्ट पेश किए जाएंगे और इसके बाद इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा।

ईवीएम मोटर्स की बैटरी को हीरो इलेक्ट्रिक की बाइक और स्कूटर में लगाया जाएगा। जिन्हें कंपनी के 'प्लगनेगो' नामक रैपिड चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क के माध्यम से महज 30 मिनट से भी कम समय में सुपरचार्ज किया जाएगा। ये स्टेशन वर्तमान में कई भारतीय शहरों में स्थापित किए जा रहे हैं। इन बैटरी के साथ आने वाली ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 130 से 140किमी तक की रेंज देंगी।

देश के अलग-अलग हिस्सों में होगा रैपिड चार्जिंग सिस्टम 
रैपिड चार्जिंग स्टेशन को हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप सहित देश के अलग-अलग हिस्सो में स्थापित किया जाएगा और सार्वजनिक चार्जिंग की सुविधा को सुलभ बनाया जाएगा। इस विषय पर बात करते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि "30 मिनट में चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गेम चेंजर हो सकता है क्योंकि यह तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करेगा- जिसमें रेंज की चिंता, बैटरी की लागत और कीमत शामिल होगी।
 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट