होंडा मोटरसाइकिल की BS-6 वाहनों की बिक्री 5.5 लाख के पार

Published : Mar 16, 2020, 09:18 PM IST
होंडा मोटरसाइकिल की BS-6 वाहनों की बिक्री 5.5 लाख के पार

सार

दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अब तक बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाले 5.5 लाख वाहनों की बिक्री की है

नई दिल्ली: दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अब तक बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाले 5.5 लाख वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

देशभर में एक अप्रैल से बीएस-6 वाहनों की बिक्री अनिवार्य होगी। मौजूदा वक्त में कंपनी के एक्टिवा 125 एसपी, एक्टिवा 6जी, शाइन, यूनिकॉर्न और डियो मॉडल के बीएस-6 वाहन बाजार में उपलब्ध हैं।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘ बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाले छह मॉडल पेश करने से कंपनी को बीएस-6 मानक अनिवार्य होने से पहले ही बाजार में अच्छी बढ़त मिली है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी अपने बीएस-6 वाहनों के साथ छह साल की वारंटी का पैकेज भी दे रही है। इस पैकेज में तीन साल की साधारण और तीन साल की वैकल्पिक विस्तारित वारंटी शामिल है। ग्राहकों की ओर से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम