
मुंबई: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया को वाहन क्षेत्र में निकट भविष्य में सुधार होने की उम्मीद नहीं है। वाहन क्षेत्र की बिक्री में 2019 में दो दशक की सबसे बड़ी गिरावट रही है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल कंपनी के तीसरे उत्पाद एक्टिवा6जी-110 सीसी को पेश करने के बाद यहां बुधवार को कहा कि उन्हें वाहन उद्योग को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में सरकार से किसी राहत की उम्मीद नहीं है।
दो तिमाहियों तक ऐसा नहीं होने वाला
उन्होंने कहा, ''यदि ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर उपभोक्ताओं को मदद मिलेगी।'' गुलेरिया ने कहा, ''निकट भविष्य में मुझे बाजार में सुधार के कोई संकेत दिखायी नहीं देते हैं। दीर्घकाल में सुधार होगा लेकिन कम से कम अगली दो तिमाहियों तक ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि एक अप्रैल से नये उत्सर्जन मानकों का क्रियान्वयन होने वाला है।''
कंपनी के नये उत्पाद एक्टिवा 6जी-100सीसी की दिल्ली में शो-रूम कीमत 63,912 रुपये से शुरु है। यह स्कूटर इस माह के अंत या फरवरी के शुरू से ग्राहकों के हाथ में पहुंचने लगेगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.