टाटा मोटर्स की आगामी प्रीमियम हैचबैक 'अल्ट्रोज' को सुरक्षा रेटिंग देने वाली इकाई ग्लोबल एनसीएपी से व्यस्कों की सुरक्षा के संबंध में पांच सितारा रेटिंग मिली है
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की आगामी प्रीमियम हैचबैक 'अल्ट्रोज' को सुरक्षा रेटिंग देने वाली इकाई ग्लोबल एनसीएपी से व्यस्कों की सुरक्षा के संबंध में पांच सितारा रेटिंग मिली है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि नेक्सन के बाद अल्ट्रोज दूसरा यात्री वाहन है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी से व्यस्क सुरक्षा रेटिंग में पांच स्टार मिले हैं।
नेक्सॉन को दिसंबर 2018 में यह रेटिंग मिली थी। कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज को बच्चों के रहने की सुविधा के लिहाज से तीन स्टार रेटिंग मिली है।
बीएस6 इंजन
अल्ट्रॉज, टाटा मोटर्स के ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित पहली कार है। इसमें 86hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। शुरुआत में दोनों इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। अल्ट्रॉज का ऑटोमैटिक वेरियंट कंपनी कुछ समय बाद बाजार में उतारेगी।
कीमत
टाटा अल्ट्रॉज की कीमत 5-8 लाख रुपये के बीच में रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति बलेनो, Hyundai i20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों से होगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)